राजस्थानः मौसम ठंडा होने लगा लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: September 12, 2019 08:07 PM2019-09-12T20:07:19+5:302019-09-12T20:07:19+5:30

राज्य में 52 निकायों के चुनाव की लॉटरी 18 सितंबर 2019 को निकाली जाएगी. इससे साफ हो जाएगा कि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव से किस-किस जगह सभापति, मेयर आदि की सीटें आरक्षित रहेंगी, तो कौन-कौनसी सीटें सामान्य वर्ग के लिए होंगी.

Rajasthan: Weather starts getting cold but political heat increases due to local body elections! | राजस्थानः मौसम ठंडा होने लगा लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी!

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के झंडे। (फाइल फोटो)

Highlightsनगर निगम जयपुर आम चुनाव-2019 के वार्डो के आरक्षण के लिए 18 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में लॉटरी निकाली जायेगी. स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी के सामने कई जगहों पर सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं, कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव की हार का बदला चुकाने का मौका है.

लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनेताओं की नजरें स्थानीय निकाय, पंचायतराज आदि चुनावों पर हैं. इन चुनावों में जहां बीजेपी के लिए कई स्थानीय सत्ताओं को बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव की हार का राजनीतिक बदला चुकाने का मौका है. इन चुनावों को लेकर हलचलें शुरू हो गई हैं.

इधर, नगर निगम जयपुर आम चुनाव-2019 के वार्डो के आरक्षण के लिए 18 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में लॉटरी निकाली जायेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी म्यूनिसिपल जयपुर, जगरूप सिंह यादव का कहना है कि लॉटरी संबंधित विधायक और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजस्थान नगर पालिका, निर्वाचन नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार लॉटरी निकाली जायेगी.

इस वर्ष प्रदेश में बावन निकायों के चुनाव की लॉटरी 18 सितंबर 2019 को निकाली जाएगी. इसी के साथ यह भी साफ हो जाएगा कि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव से किस-किस जगह सभापति, मेयर आदि की सीटें आरक्षित रहेंगी, तो कौन-कौनसी सीटें सामान्य वर्ग के लिए होंगी.

अभी चार दर्जन से ज्यादा जगहों- जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा नगर निगम और विभिन्न नगर पालिकाओं, नगर परिषदों की लॉटरी निकलेगी.

जहां, जयपुर संभाग में नगर निगम जयपुर के साथ-साथ नगरपरिषद- अलवर, भिवाड़ी, झुंझुनूं और सीकर, तो नगरपालिका- थानागाजी, पिलानी, बिसाऊ, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी और महुआ की लॉटरी निकलेगी, वहीं जोधपुर संभाग में नगर निगम जोधपुर के साथ-साथ नगर परिषद- बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, पाली, जालौर और जैसलमेर, तो नगर पालिका- फलौदी, माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर और भीनमाल की लॉटरी निकलेगी.

इधर, अजमेर संभाग में अजमेर नगर निगम के तो इस साल चुनाव नहीं हैं, लेकिन नगर परिषद- ब्यावर, मकराना, टोंक और नगर पालिका- पुष्कर, नसीराबाद और डीडवाना की लॉटरी निकलेगी.

ऐसे ही, भरतपुर संभाग में नगर निगम भरतपुर और रूपवास नगर पालिका की लॉटरी निकलेगी.

इसी तरह, बीकानेर संभाग में नगर निगम बीकानेर के साथ-साथ नगर परिषद- चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, तो नगर पालिका- राजगढ़ और सूरतगढ़ की लॉटरी निकलेगी.

जहां, कोटा संभाग में नगर निगम-कोटा और नगर पालिका- सांगोद, कैथून, मांगरोल और छबड़ा की लॉटरी निकलेगी, वहीं उदयपुर संभाग में नगर निगम उदयपुर के साथ-साथ नगर परिषद चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा और नगर पालिका- निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, परतापुर-गढ़ी, नाथद्वारा, आमेट और कानोड़ की लॉटरी निकलेगी.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि- क्योंकि, स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवार की सियासी क्षमता पर ज्यादा निर्भर हैं, इसलिए अभी चुनावी नतीजों की संभावनाओं पर चर्चा करना जल्दीबाजी होगी!

Web Title: Rajasthan: Weather starts getting cold but political heat increases due to local body elections!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे