राजस्थान: दलित लड़कियों द्वारा मिड डे मील परोसने पर हुआ हंगामा, बच्चों को खाने से रोक कर फेंकवाया गया खाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2022 02:12 PM2022-09-03T14:12:55+5:302022-09-03T14:24:31+5:30

पुलिस ने आरोपी रसोइए के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कहा है कि अगर मामला सही साबित हुआ तो रसोइए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan udaipur Uproar over serving mid-day meal by dalit girls told to stop eating threw the food police | राजस्थान: दलित लड़कियों द्वारा मिड डे मील परोसने पर हुआ हंगामा, बच्चों को खाने से रोक कर फेंकवाया गया खाना

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो) फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान के उदयपुर में दलित छात्राओं के खाना परोसने पर विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि दलित छात्राओं द्वारा खाना परोसने पर रसोइए ने खाना फेंकवा दिया था।मामले की जब शिकायत की गई तो रसोइए के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के रसोइयों को दो दलित छात्राओं के साथ कथित रूप से भेदभाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

बारोड़ी क्षेत्र के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्राओं ने शुक्रवार को लाला राम गुर्जर द्वारा पकाया गया मध्याह्न भोजन छात्रों को परोसा था। पुलिस ने बताया कि लालाराम ने इस पर आपत्ति जताई और भोजन कर रहे छात्रों से कहा कि वे इसे फेंक दें क्योंकि यह दलित छात्राओं ने परोसा है। छात्रों ने उसके कहने पर भोजन फेंक दिया। 

छात्राओं ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्कूल पहुंचीं और रसोइए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने कहा, ‘‘अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गोगुंदा थाने में रसोइए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस के अनुसार, ‘‘मामला सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई। छात्रों ने इसल‍िए खाना फेंक दिया क्योंकि दलित छात्राओं ने इसे परोसा था।’’ 

आखिर दलित छात्राओं ने क्यों परोसा खाना

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा कि रसोइया अपनी पसंद वाले उच्‍च जाति के छात्रों से खाना परोसवाया करता था। लेकिन सही से खाना नहीं परोसे जाने की शिकायत मिलने पर एक शिक्षक ने इन दलित छात्राओं को खाना परोसने को कहा था। 

ऐसे में शिक्षक की बात को मान कर इन छात्राओं ने खाना परोसा था, जो रसोइए को सही नहीं लगा था और उसने खाना फेंकवा दिया था। 

Web Title: Rajasthan udaipur Uproar over serving mid-day meal by dalit girls told to stop eating threw the food police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे