राजस्थानः मंच संचालन को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी नेता की कार्यकर्ताओंने की जमकर पिटाई

By रामदीप मिश्रा | Published: April 12, 2019 09:39 AM2019-04-12T09:39:13+5:302019-04-12T10:14:53+5:30

अजमेर में मंच संचालन के विवाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा की जमकर पिटाई कर दी।

Rajasthan: Two groups of BJP workers clash during a rally in Ajmer | राजस्थानः मंच संचालन को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी नेता की कार्यकर्ताओंने की जमकर पिटाई

राजस्थानः मंच संचालन को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी नेता की कार्यकर्ताओंने की जमकर पिटाई

राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो पक्षों के विवाद मंच संचालन को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान अजमेर लोकसभी सीट से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी नाजारा देखते रहे और किसी को समझाने तक की कोशिश नहीं की। मामला गुरुवार (11 अप्रैल) का है।

खबरों के अनुसार, गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी को यहां एक जनसभा को संबोधित करना था और इस दौरान पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा को मंच संचालन के लिए आमंत्रित किया गया था और जैसे ही उन्होंने मंच संचालन के लिए माइक पकड़ा वैसे ही बीजेपी नेता भंवरसिंह पलाड़ा ने उनसे माइक छीन लिया। 

माइक छीनते ही दोनों नेताओं में झगड़ा होने लगा और देखते ही देखते पार्टी कार्यकर्ता नवीन शर्मा पर टूट पड़े और जमकर धुनाई कर दी। हांलाकि पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी बीच-बचाव करने के लिए अपनी जगह से नहीं उठे। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में शर्मा के चेहरे पर हल्की चोटें आईं हैं और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 


इधर, मारपीट के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ नवीन शर्मा के नाम लिखे लगाए गए बैनरों को भी फाड़ दिया। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो गए। जिस समय मारपीट हुई है उस समय काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे और उन्होंने भी समझाइश करना उचित नहीं समझा।

Web Title: Rajasthan: Two groups of BJP workers clash during a rally in Ajmer