Rajasthan Taja Khabar: टोंक के कसाई मोहल्ले में पुलिस ने घर में रहने के लिए समझाया, भीड़ ने बोल दिया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2020 12:32 PM2020-04-17T12:32:02+5:302020-04-17T12:32:02+5:30

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया है कि टोंक में आज गश्त के दौरान पुलिस पर पर हमला हुआ है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हमला कसाई मोहल्ला में हुआ है।

Rajasthan: Three police personnel injured after they were attacked while patrolling in Tonk today | Rajasthan Taja Khabar: टोंक के कसाई मोहल्ले में पुलिस ने घर में रहने के लिए समझाया, भीड़ ने बोल दिया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल 

टोंक में पुलिकर्मियों पर हमला। (फोटोः एएनआई)

Highlightsराजस्थान के टोंक के कसाई पाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार (17 अप्रैल) को सुबह भीड़ ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार के लिए सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन समझाइश में जुटा हुआ है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है। इस दौरान राजस्थान के टोंक के कसाई पाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार (17 अप्रैल) को सुबह भीड़ ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, टोंक पुलिस कसाई मोहल्ला इलाके में सुबह गश्ती करने पहुंची थी। गश्ती के दौरान मोहल्ले में लोग जमा था, जिनको पुलिस ने घर में जाने के लिए कहा। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस के आग्रह का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। 

जैसे ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया वैसे ही जमा भीड़ ने उसपर हमला बोल दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुआ हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पर किए गए हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भेजा गया है और आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया है कि टोंक में आज गश्त के दौरान पुलिस पर पर हमला हुआ है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हमला कसाई मोहल्ला में हुआ है। हम कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी जैसा महौल उत्पन्न हो गया है और लोग घरों में छुप गए हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें, टोंक में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे है, जिसके चलते कर्फ्यू लगाया हुआ है। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गई। राज्य में कोरोना वायस संक्रमण से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 


प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में पांच, जोधपुर में 18, टोंक में छह, कोटा में चार, नागौर में दो, झुंझुनू एवं झालावाड़ में एक-एक मामला शामिल है। राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 55 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Web Title: Rajasthan: Three police personnel injured after they were attacked while patrolling in Tonk today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे