राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- यह कांग्रेस का नहीं, जनता का राज है

By धीरेंद्र जैन | Published: December 27, 2018 08:04 PM2018-12-27T20:04:55+5:302018-12-27T20:04:55+5:30

पायलट ने सचिवालय में पहुंच कर पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग सहित पांच विभागों को कार्यभार ग्रहण किया और इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होने हुए कहा कि यह कांग्रेस का राज नहीं, जनता का राज है। कांग्रेस सरकार किसी भी नकारात्मक भावना से कार्य नहीं करेगी। 

Rajasthan: Sachin Pilot said this is the rule of the people, not the Congress | राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- यह कांग्रेस का नहीं, जनता का राज है

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- यह कांग्रेस का नहीं, जनता का राज है

राजस्थान की नवगठित सरकार में देर रात मंत्रियों को विभागों को बंटवारा हो गया है और मंत्रियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं गुरुवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पांच विभागों का कार्यभार संभाल लिया। 

पायलट ने सचिवालय में पहुंच कर पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग सहित पांच विभागों को कार्यभार ग्रहण किया और इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होने हुए कहा कि यह कांग्रेस का राज नहीं, जनता का राज है। कांग्रेस सरकार किसी भी नकारात्मक भावना से कार्य नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सभी को साथ लेकर राजस्थान के विकास को प्रतिबद्ध है और इसके लिए जन आकांक्षाओं पर पूरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये सभी वादों को पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा। 

वहीं ऊर्जा और जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे बखूबी निभाउंगा, पेयजल के लिए ठोस परियोजना बनाकर अमल में लाई जााएगी। किसानों और आम उपभोक्ताओं की बिजली की कमी नहीं होगी। ऊर्जा के सोर्स बनाए जाएंगे। वहीं शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र में जो भी वादे शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग से जुडे हैं उन्हें हम समयबद्ध तरीके से सभी को पूरा करेंगे।

Web Title: Rajasthan: Sachin Pilot said this is the rule of the people, not the Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे