राजस्थान: ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सहायता के लिए 55.38 करोड़ रुपये आवंटित

By भाषा | Published: May 17, 2020 05:50 AM2020-05-17T05:50:07+5:302020-05-17T05:50:07+5:30

राजस्थान सरकार ने रबी मौसम के दौरान ओलावृष्टि से फसल को पहुंचे नुकसान से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये तथा अंधड़ व तूफान से हुई जन हानि वाले प्रभावित आश्रितों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की।

Rajasthan: Rs 55.38 crore allocated to help hailstorm affected farmers | राजस्थान: ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सहायता के लिए 55.38 करोड़ रुपये आवंटित

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान सरकार ने रबी मौसम के दौरान ओलावृष्टि से फसल को पहुंचे नुकसान से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि आवंटित की। इसके साथ ही सरकार ने बाढ़, सूखे व टिड्डी प्रभावितों की सहायता के उद्देश्य से अतिरिक्त राशि आवंटन के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है।

राजस्थान सरकार ने रबी मौसम के दौरान ओलावृष्टि से फसल को पहुंचे नुकसान से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये तथा अंधड़ व तूफान से हुई जन हानि वाले प्रभावित आश्रितों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की। इसके साथ ही सरकार ने बाढ़, सूखे व टिड्डी प्रभावितों की सहायता के उद्देश्य से अतिरिक्त राशि आवंटन के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है।

आपदा प्रबन्धन व सहायता विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि फरवरी महीने के अन्तिम सप्ताह व मार्च के पहले सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से भरतपुर जिले की भरतपुर, कुम्हेर, नदबई. डीग, नगर एवं रूपवास तहसीलों में रबी की फसलों में काफी नुकसान हुआ था।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए भरतपुर जिले की इन छह तहसीलों के 33 प्रतिशत या इससे अधिक क्षेत्र में फसल खराब होने से प्रभावित 57 हजार 211 काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में तीन एवं चार मई को आये अंधड़-तूफान से जयपुर तथा सवाईमाधोपुर के तीन-तीन, टोंक के पांच, जालोर व अलवर के एक-एक सहित 13 लोगों की जान चली गई थी।

इन मृतक आश्रितों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की गई है। सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रभावित व्यक्तियों के बैंक खातों में हस्तानान्तरण कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि रबी फसल 2019 में टिड्डी से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि आवंटन के लिए 303.40 करोड़ रुपये का ज्ञापन भिजवाया गया है।

Web Title: Rajasthan: Rs 55.38 crore allocated to help hailstorm affected farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे