Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में सचिन पायलट की वापसी के बाबजूद फिलहाल नहीं मिलेगा कोई पद, करना होगा इंतजार

By प्रदीप द्विवेदी | Published: August 11, 2020 07:00 PM2020-08-11T19:00:48+5:302020-08-11T19:00:48+5:30

सचिन की कांग्रेस में वापसी की शुरुआत उस समय हुयी जब उनके समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा सचिन को चकमा दे कर एक अन्य विधायक के साथ केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुँच गये ।

Rajasthan Political Crisis: Despite the return of Sachin in Congress, no post will be available at the moment, will have to wait | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में सचिन पायलट की वापसी के बाबजूद फिलहाल नहीं मिलेगा कोई पद, करना होगा इंतजार

तीन सदस्यीय टीम में प्रियंका गाँधी की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Highlightsपार्टी में लौटे सचिन पायलट को कुछ समय के लिये कोई पद नहीं मिल सकेगा।सचिन को कांग्रेस आलाकमान के नए आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी

नयी दिल्ली: एक महीने की बग़ावत के बाद पार्टी में लौटे सचिन पायलट को कुछ समय के लिये कोई पद नहीं मिल सकेगा। उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का पद गँवाने के बाद सचिन को कांग्रेस आलाकमान के नए आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी जो तीन सदस्यीय समिति की सिफ़ारिश पर लिया जायेगा।

इस तीन सदस्यीय टीम में प्रियंका गाँधी की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि आलाकमान सचिन के विराम काल का उपयोग अशोक गहलोत को समझाने में लगाना चाहता है क्योंकि सचिन की वापसी से गेहलोत और उनके समर्थक खुश नहीं है परन्तु अहमद पटेल के समझाने के बाद गहलोत ने अपनी नाराज़गी को लगाम लगा दी है। 

सचिन की कांग्रेस में वापसी की शुरुआत उस समय हुयी जब उनके समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा सचिन को चकमा दे कर एक अन्य विधायक के साथ केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुँच गये ,इतना ही नहीं 4 अन्य विधायक भी चंगुल से निकलने की तैयारी कर रहे थे। इसकी खबर मिलते ही सचिन को आभास हो गया कि उनका किला टूट चुका है।

उन्होंने आनन फानन में प्रियंका गाँधी से बात की और अपनी वापसी के दरवाज़े खोल दिये। पार्टी सूत्रों के अनुसार भंवर लाल शर्मा तथा सचिन  समर्थक 4 विधायकों  को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जायेगा ,शेष को दूसरी जिम्मेदारियां दी जायेंगी लेकिन सचिन को करना होगा इंतज़ार 

Web Title: Rajasthan Political Crisis: Despite the return of Sachin in Congress, no post will be available at the moment, will have to wait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे