मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर, बेटों और भाई का भी नाम शामिल, बीजेपी नेता ने कहा- आदतन अपराधी थे

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 29, 2019 01:12 PM2019-06-29T13:12:36+5:302019-06-29T13:48:51+5:30

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा, ''पहलू खान, उनका भाई, और बेटा आदतन अपराधी थे और लगातार गौ तस्करी में शामिल थे। गौ रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सारे आरोप गलत थे।'' 

Rajasthan Police files chargesheet against victim of mob lynching Pehlu Khan, his brother & sons | मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर, बेटों और भाई का भी नाम शामिल, बीजेपी नेता ने कहा- आदतन अपराधी थे

राजस्थान पुलिस ने मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पहलू खान, उनके भाइयों और बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पर बीजेपी नेता ने बयान दिया है।

Highlightsमॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने एफआईआर दायर की है।एफआईआर में पहलू खान के भाइयों और बेटे के भी नाम शामिल हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि पहलू, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे।

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव अहूजा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''स्थानीय लोगों ने पहलू खान का वाहन पकड़ा था जिसमें वह गौ तस्करी कर रहा था और उन्होंने उसे केवल रोका था। पुलिस हिरासत में उसकी मौत हुई थी, स्थानीय लोगों ने उसे नहीं पीटा था। अब जब उसके खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है तो कांग्रेस क्रेडिट ले रही है लेकिन उस समय कांग्रेस ने उसके परिवार को आर्थिक मदद दी थी।''

बीजेपी नेता ने कहा, ''पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गौ तस्करी में शामिल थे। गौ रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सारे आरोप गलत थे।'' 


बता दें कि एक अप्रैल 2017 को कुछ कथित गौरक्षकों ने पहलू खान पर उस वक्त हमला बोल दिया था जब कथित तौर पर राजस्थान से कुछ मवेशी खरीदकर हरियाणा के नूंह स्थित अपने घर ले जा रहे थे। कहा गया था कि कथित गौ रक्षकों द्वारा पीटे जाने से 3 दिन बाद पहलू खान की मौत हो गई थी। पहलू खान पर गौ तस्करी करने का आरोप लगा था। 

मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थी। एक पहलू खाने को मारने वाले आरोपियों खिलाफ की गई थी और दूसरी पहलू खान और उनके बेटों और भाई के खिलाफ की गई, जिसमें कहा गया था कि वह बिना जिला कलेक्टर से अनुमति के मवेशियों को लेकर जा रहे थे। चूंकि पहलू खान की मौत हो चुकी है इसलिए उनके खिलाफ यह बंद हो जाएगा और बेटों और भाइयों के खिलाफ चलेगा।

मृतक पहलू के मारने वाले आठ आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पहलू खान के बेटे ने कहा था कि आरोपियों द्वारा घेरे जाने पर उन्हें कागजात भी दिखाए थे कि वह पुष्टि कर लें कि हम तस्कर नहीं है लेकिन उन्होंने कागजात फाड़कर फेंक दिए और पीटने लगे, जिससे पिता की मौत हो गई। 

Web Title: Rajasthan Police files chargesheet against victim of mob lynching Pehlu Khan, his brother & sons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे