पोखरण में भारत ने किया पिनाक गाइडेड मिसाइल का तीसरी बार सफल परीक्षण, ये है खासियत

By पल्लवी कुमारी | Published: March 12, 2019 08:30 PM2019-03-12T20:30:16+5:302019-03-12T20:30:16+5:30

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ द्वारा स्वदेश विकसित पिनाक, सटीक निशाना साधने के लिये शस्त्र भंडार की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा।’’

Rajasthan: Pokharan India successfully carried out third trial of Pinaka guided missile | पोखरण में भारत ने किया पिनाक गाइडेड मिसाइल का तीसरी बार सफल परीक्षण, ये है खासियत

पोखरण में भारत ने किया पिनाक गाइडेड मिसाइल का तीसरी बार सफल परीक्षण, ये है खासियत

राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली पिनाक का मंगलवार को (12 मार्च) तीसरी बार सफल परीक्षण किया है। विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली पिनाक का सोमवार को भी दो सफल परीक्षण किया गया। इससे सेना की क्षमताओं को मजबूती मिलेगी।

यह हथियार प्रणाली अत्याधुनिक मार्गदर्शन किट से सुसज्जित है, जिसमें एक उन्नत नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली शामिल है। पिनाका गाइडेड मिसाइल 90 किलोमीटर की रेंज में अपने टारगेट को हिट करने की क्षमता रखते हैं। 

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ द्वारा स्वदेश विकसित पिनाक, सटीक निशाना साधने के लिये शस्त्र भंडार की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा।’’ परीक्षण के बारे में यह कहा गया कि हथियार प्रणाली ने तय लक्ष्यों पर काफी सटीक निशाना लगाया और वांछित सटीकता हासिल की।


मंत्रालय ने कहा, ‘‘टेलीमेट्री सिस्टम ने उड़ान पथ के दौरान वाहन पर नजर रखी और उसकी निगरानी की। मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए हैं।’’ डीआरडीओ की ओर से विकसित पिनाक गाइडेड मिसाइल अत्याधुनिक गाइडेंस सिस्टम से लैस है जिसमें एडवांस नेवीगेशन और कंट्रोल सिस्टम मौजूद है। सोमवार को दो और मंगलवार को एक बार हुए परीक्षणों में मिसाइल ने अपेक्षित लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। 

Web Title: Rajasthan: Pokharan India successfully carried out third trial of Pinaka guided missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे