राजस्थान: कांग्रेस सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी दस्तावेजों से हटेंगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो

By भाषा | Published: January 3, 2019 04:26 AM2019-01-03T04:26:44+5:302019-01-03T04:26:44+5:30

पंडित दीन दयाल उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रमुख आराध्य लोगों में से एक हैं। बीजेपी पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम का प्रचार करना चाहती है। हाल ही में मुगलसराय जंक्‍शन का नाम बादलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय किया गया था।

Rajasthan: photo of Pandit Deendayal Upadhyay will be removed from all government documents | राजस्थान: कांग्रेस सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी दस्तावेजों से हटेंगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो

फाइल फोटो

राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटाने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया।

राज्य के मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रवि शंकर श्रीवास्तव की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की 29 दिसम्बर को हुई बैठक में किये गये फैसले के अनुसार यह कदम उठाया गया है।

इसके तहत राज्य के समस्त राजकीय विभागों, निगमों, बोर्ड एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर का लोगो के रूप में प्रयोग/मुद्रण करने के संबंध में 11 दिसंबर, 2017 को जारी परिपत्र को वापस लिया जाता है। 

Web Title: Rajasthan: photo of Pandit Deendayal Upadhyay will be removed from all government documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे