राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोगों का जमावड़ा, पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा

By भाषा | Published: April 1, 2020 12:06 PM2020-04-01T12:06:59+5:302020-04-01T12:06:59+5:30

धार्मिक कार्यक्रम में लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Rajasthan: People gathered for religious program, police used force to away | राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोगों का जमावड़ा, पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। धार्मिक कार्यक्रम के लिए 100 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे।

जयपुर:  देश भर में बंद के बावजूद राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए 100 से अधिक लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । घटना मंगलवार की है।

धार्मिक कार्यक्रम में लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। परंपरा के अनुसार सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह के खादिम हर साल सरवाड़ की इस दरगाह में चादर चढ़ाते हैं।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस ने इस उद्देश्य के लिए पांच व्यक्तियों को अनुमति दी थी लेकिन बाद में कई अन्य लोग भी सरवाड़ की दरगाह में शामिल हो गए। जब पुलिस ने बाकी लोगों को वहां से जाने को कहा तो वे बहस करने लगे और इसके बाद उनकी पुलिस से भिडंत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Rajasthan: People gathered for religious program, police used force to away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे