राजस्थान पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को, सरपंची के लिए 10865 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Published: January 28, 2020 01:21 PM2020-01-28T13:21:26+5:302020-01-28T13:21:26+5:30

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार तीसरे चरण के लिए प्रदेश भर में 17 सरपंच और 6,953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 24 जिलों की 49 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

Rajasthan Panchayat Election: Third phase polling on 29 January, 10865 candidates in fray for Sarpanchi | राजस्थान पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को, सरपंची के लिए 10865 उम्मीदवार मैदान में

गौरतलब है कि इसस 17 और 22 को पहले दो चरण में क्रमश: 81.51 प्रतिशत और 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

Highlightsइस चरण में प्रदेश के 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह तीसरे चरण में सरपंच पद के लिए कुल 10,865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

राजस्थान में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा। इस चरण में सरपंच के पद के लिए 10,865 और पंच के पद के लिए 28,223 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार तीसरे चरण के लिए प्रदेश भर में 17 सरपंच और 6,953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 24 जिलों की 49 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

अधिकारी के अनुसार 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 17,620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें से 16,910 नामांकन वैध पाए गए जबकि 6,028 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।

इस चरण में प्रदेश के 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह तीसरे चरण में सरपंच पद के लिए कुल 10,865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसी तरह पंच पद के लिए 24 जिलों के 1700 ग्राम पंचायतों के 17,516 वार्ड में 28,223 उम्मीदवार मैदान में हैं। गौरतलब है कि इसस 17 और 22 को पहले दो चरण में क्रमश: 81.51 प्रतिशत और 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

Web Title: Rajasthan Panchayat Election: Third phase polling on 29 January, 10865 candidates in fray for Sarpanchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे