राजस्थान: सचिन पायलट ने अधिकारियों से कहा-ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर रखा जाए विशेष ध्यान 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 3, 2019 08:24 PM2019-01-03T20:24:14+5:302019-01-03T20:24:14+5:30

सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी सड़कें प्रदेश में बनें वे टिकाऊ और बेहतर गुणवत्ता की हों। खासकर ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जाए।

Rajasthan: officials should focus on the quality of rural roads says Sachin Pilot | राजस्थान: सचिन पायलट ने अधिकारियों से कहा-ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर रखा जाए विशेष ध्यान 

राजस्थान: सचिन पायलट ने अधिकारियों से कहा-ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर रखा जाए विशेष ध्यान 

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सड़क निर्माण सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले तमाम निर्माण कार्यों में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी सड़कें प्रदेश में बनें वे टिकाऊ और बेहतर गुणवत्ता की हों। खासकर ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जाए। पायलट ने गुरुवार (3 जनवरी) को शासन सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उप मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए पीएमजीएसवाय सहित विभिन्न योजनाओं तथा केन्द्रीय एवं राज्य सड़क निधि, नाबार्ड, एशियन डवलपमेंट बैंक, नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड आदि के सहयोग से राज्य में चल रहे सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों और अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने मौजूद विभागीय वरिष्ठ अभियंताओं से उनके कामकाज की जानकारी ली तथा विभागीय प्रस्तुतीकरण देखा।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव एमजी माहेश्वरी, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) अनूप कुलश्रेष्ठ, मुख्य अभियंता (स्पेशल स्कीम्स) जेएस मीणा, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाय अनिल नेपालिया, मुख्य अभियंता (क्वालिटी कंट्रोल) सुनील गुप्ता तथा मुख्य अभियंता (बिल्डिंग्स) एमएल वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Web Title: Rajasthan: officials should focus on the quality of rural roads says Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे