राजस्थानः नागौर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, अगले माह होने वाला था विवाह

By धीरेंद्र जैन | Published: November 4, 2020 09:24 PM2020-11-04T21:24:10+5:302020-11-04T21:25:32+5:30

पुलिस ने बताया कि आज सवेरे लगभग सात साढे़ सात बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि ढाका की ढाणी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास में ही एक खेत में बबूल के पेड़ से युवक-युवती के शव लटके हुए हैं।

Rajasthan Nagaur crime case lovers found dead bodies hanging tree marriage next month | राजस्थानः नागौर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, अगले माह होने वाला था विवाह

परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर ही नहीं निकलती थी। सुबह जब परिजनों ने उठकर देखा तो वह बिस्तर में भी नहीं थी।

Highlightsपुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।घटना स्थल से युवक की बाइक के अलावा दोनों के मोबाइल भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुरः राजस्थान के नागौर जिले जायल इलाके में आज सवेरे एक खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी पर झूलते प्रेमी युगल के शव पाए गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

घटना स्थल से युवक की बाइक के अलावा दोनों के मोबाइल भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आज सवेरे लगभग सात साढे़ सात बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि ढाका की ढाणी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास में ही एक खेत में बबूल के पेड़ से युवक-युवती के शव लटके हुए हैं।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें एक बाइक मिली जिसके नंबरों के आधार पर युवक की शिनाख्त की गई वहीं युवती की शिनाख्त ग्रामीणों ने ही कर दी थी। बाद में दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो युवक की शिनाख्त बड़ी खाटू थाना इलाके के सिलारिया निवासी विक्रम जाट (21) के रूप में हुई। वहीं लड़की जायल निवासी यास्मीन उर्फ लाली 19 के रूप में हुई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवती 11वीं की छात्रा थी और उसकी सगाई हो चुकी थी व जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी फंदे से लटके मिलने की सूचना से परिवार के सदस्य स्तब्ध हो गए। परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर ही नहीं निकलती थी। सुबह जब परिजनों ने उठकर देखा तो वह बिस्तर में भी नहीं थी।

इस पर उसको इधर-उधर तलाशा, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। कुछ देर बात एक ग्रामीण ने आकर बताया कि उनकी बेटी फंदे से लटके होने की सूचना दी। वहीं पुलिस के अनुसार मृतक युवक यूपी के कानपुर में मार्बल का कार्य करता था और वहीं रहता था। कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद से वह अपने घर पर ही था। विक्रम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

अजमेर में हाइवे पर मिली युवती की अधजली लाश

राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में हाइवे के समीप आज सवेरे लगभग 20 वर्षीय एक युवती की अधजली लाश बरामद हुई है। जिसे कहीं और हत्या करने के बाद यहां लाकर पेट्रोल डालकर जलाया गया। युवती के बाएं हाथ पर पायल नाम लिखा हुआ है लेकिन अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी।

सूचना मिलने पर अजमेर एसी कुंवर राष्टदीप मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नसीराबाद के नेशनल हाइवे-79 के पर नसीराबाद देराठू चैराहे के निकट आज सवेरे स्थानीय लोगों को एक युवती की अधजली लाश दिखाई दी।

जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवती को आरोपी मार कर लाए और बाद में यहां जलाया गया है। युवती ने जींस पहना हुआ है। उसके एक पैर पर भी टैटू बना है। एक काला धागा भी बंधा हुआ है। बाएं हाथ पर पायल लिखा हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

पुलिस हाइवे पर लगे हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपियों के बारे में सुराग लगाने में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। शिनाख्त के लिए आसपास के जिले की पुलिस को भी सूचना दी गई है। अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है। 

Web Title: Rajasthan Nagaur crime case lovers found dead bodies hanging tree marriage next month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे