राजस्थान: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नप गए विधायक जी, कार जब्त, कटा चालान

By धीरेंद्र जैन | Published: April 16, 2020 07:36 AM2020-04-16T07:36:26+5:302020-04-16T07:36:26+5:30

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन के नियामों का उल्लंघन करने पर बेगूं के विधायक राजेन्द्र सिंह विधूडी की कार का चालान बनाकर कार जब्त कर ली, जिससे उन्हें पैदल ही वापस लौटना पड़ा।

Rajasthan: MLA Rajendra Singh Bidhuri violates lockdown, car seized and challaned | राजस्थान: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नप गए विधायक जी, कार जब्त, कटा चालान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन के नियामों का उल्लंघन करने पर बेगूं के विधायक राजेन्द्र सिंह विधूडी की कार का चालान बनाकर कार जब्त कर ली...विधायक ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की। लाॅकडाउन में विधायक विधूडी को ले जा रहे वाहन को उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने रोका।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन के नियामों का उल्लंघन करने पर बेगूं के विधायक राजेन्द्र सिंह विधूडी की कार का चालान बनाकर कार जब्त कर ली, जिससे उन्हें पैदल ही वापस लौटना पड़ा।

विधायक ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की। लाॅकडाउन में विधायक विधूडी को ले जा रहे वाहन को उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने रोका।

जानकारी के अनुसार शहर में जरूरी सामानों की खरीद के लिए 7 से 11 बजे तक दुकानें खोलने व खरीददारी की छूट दी गई थी, लेकिन लोगों को वाहन लाने की छूट नहीं दी गई थी।

अप्सरा टाॅकीज चैराहे पर उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा एवं पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम के नेतृत्व में बिना पास वाले वाहनों को रोका जा रहा था। इसी दौरान विधायक विधूडी कांग्रेस पार्षद नीतूकंवर भाटी के पति की कार में बैठकर वहां से निकले।

कार को उपखंड अधिकारी के ऑर्डर पर रोका गया। विधायक के वाहन में होने की जानकारी देने के बाद भी वाहन को नहीं जाने दिया गया और  धारा 206 के तहत चालान काटकर वाहन को जब्त कर लिया गया।

लगभग एक घंटे तक विधायक कार से नहीं उतरे, लेकिन कार नहीं छोड़ी गई। आखिरकार विधायक कार को लेकर कोतवाली गए। वहां से दूसरे वाहन से सर्किट हाउस चले गये और बाद में जब कार के दस्तावेज लाकर दिखाए गए तक कहीं जाकर जब्त वाहन को चालान जमा कराने के बाद छोड़ा गया।

उप अधीक्षक पुलिस शाहना खानम ने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या आमजन सभी की लिए कानून एक समान है। कानून तोड़ने वाला चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Web Title: Rajasthan: MLA Rajendra Singh Bidhuri violates lockdown, car seized and challaned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे