राजस्थान: विधानसभा में लगाई गई पाबंदियों के विरोध में मीडियाकर्मियों ने दिया धरना

By धीरेंद्र जैन | Published: June 27, 2019 08:58 PM2019-06-27T20:58:57+5:302019-06-27T20:58:57+5:30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात कर आश्वासन दिया कि इस मामले का जल्द निस्तारण करवाएंगे और विधानसभाध्यक्ष को इस मामले में जल्द बैठक बुलाने को कहेंगे।

Rajasthan: Media workers protest in against restrictions imposed in the Assembly | राजस्थान: विधानसभा में लगाई गई पाबंदियों के विरोध में मीडियाकर्मियों ने दिया धरना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

आज यहां विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा में पत्रकारों पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की पाबंदियों और पत्रकारों को पास जारी न करने के के विरोध में विभिन्न छोटे एवं मंझले समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर कवरेज करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के चैम्बर के बाहर धरना भी दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात कर आश्वासन दिया कि इस मामले का जल्द निस्तारण करवाएंगे और विधानसभाध्यक्ष को इस मामले में जल्द बैठक बुलाने को कहेंगे।

बाद में आज यहां पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुई एक बैठक में पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि कल प्रातः 11 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब से पैदल मार्च कर विधानसभा जाएंगे और वहां विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी एवं राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

Web Title: Rajasthan: Media workers protest in against restrictions imposed in the Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे