राजस्थान: विवाहेतर संबंध रखने पर शख्स को दो बेटियों ने पीटा, कार रोककर बीच सड़क पर की पिटाई
By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 03:07 PM2021-10-31T15:07:42+5:302021-10-31T16:29:54+5:30
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर इलाके में दो बेटियों ने अपने पिता को बीच सड़क पर पीटा । दरअसल वह अपने पिता के विवाहेतर संबंध के कारण परेशान थी ।
जयपुर : एक व्यक्ति को उसके कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर उसकी दो बेटियों ने कथित तौर पर पीटा । इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । यह वाीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर इलाके का है ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कियों का पिता दूसरी महिला के साथ कार में जा रहा था । उनकी दोनों बेटियों ने बीच सड़क पर चार पहिया वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके । बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर वाहन को रोका ।
इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बहनों ने अपने पिता को बीच सड़क पर पीटा । दोनों ने अपने साथ यात्रा कर रही महिला के साथ मारपीट भी की । लड़कियों ने अपने पिता की पिटाई करते हुए पूछा, "क्या आपको प्रेम संबंध रखने में शर्म नहीं आती । जब आपकी दो बेटियां हैं?"
बाद में, स्थानीय निवासियों ने, जिसके बाद महिला , जिसे बहन की जोड़ी ने बुरी तरह से पीटा था । मौके पर वहां से भाग गई । फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है ।
बहनों ने दावा किया कि महिला के साथ उनके पिता के संबंध ने उनके पारिवारिक जीवन की शांति को नुकसान पहुंचाया है । उन्होंने आगे कहा कि अफेयर की वजह से उनकी मां मुश्किल दौर से गुजर रही हैं ।
एक अन्य घटना में, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर बेवफाई के संदेह में अपनी 32 वर्षीय पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी । वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी बीआर कंथाराजू को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति को संदेह था कि उसकी पत्नी रूपा एचजी के परिवार के दो पुरुष सदस्यों के साथ विवाहेतर संबंध थे । रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उन्होंने फैमिली ट्रिप के दौरान उन्हें दोनों के साथ डांस करते हुए देखा तो उनका शक गहरा गया । इसी बात को लेकर दंपति के बीच कहासुनी हो गई । आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी ।