Rajasthan: पुलिस महकमे में हुए बड़े फेरबदल, उदयपुर के IG, पुलिस अधीक्षक सहित 32 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे मिला है क्या पोस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2022 01:00 PM2022-07-01T13:00:06+5:302022-07-01T13:04:01+5:30

आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के गृहनिवास जोधपुर में मई में सांप्रदायिक तनाव हो गया था जिसके कारण अब वे आगे रिक्स नहीं लेना चाहते है। यही कारण है कि वह यह तबादले कर कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगे है।

Rajasthan Major reshuffle police dept transfer 32 IPS officers including IG Superintendent Police Udaipur know who got what post | Rajasthan: पुलिस महकमे में हुए बड़े फेरबदल, उदयपुर के IG, पुलिस अधीक्षक सहित 32 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे मिला है क्या पोस्ट

Rajasthan: पुलिस महकमे में हुए बड़े फेरबदल, उदयपुर के IG, पुलिस अधीक्षक सहित 32 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे मिला है क्या पोस्ट

Highlightsराजस्थान सरकार द्वारा गुरुवार रात को कई अधिकारियों के तबादले किए गए है। इसमें 32 आईपीएस अधिकारी के भी नाम है। उदयपुर सहित 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।

जयपुर:राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस अधीक्षक सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 32 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उदयपुर सहित 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। आपको बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। 

इन अधिकारियों को दिए गए है नए पद

उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाज दान को पद से हटाकर मानवाधिकार का जिम्मा दिया गया है। वहीं, प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। कुमार इससे पूर्व आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में पुलिस महानिरीक्षक थे। 

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार का तबादला कोटा आरएएसी बटालियन में कमांडेंट द्वितीय के पद पर किया गया है। अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को उदयपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

इनको मिली है नई जिम्मेदारी

जोधपुर के पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अकादमी जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। कोटा पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ को गोगोई के स्थान पर जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक के पद पर नियुक्त किया गया है। 

ऐसा क्यों उठाया गया है कदम

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनिवास जोधपुर में मई में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। करौली केपुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया को उपनिदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पद पर और धौलपुर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस को इंदोलिया के स्थान पर करौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि करौली में भी अप्रैल में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। सिरोही के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को टोगस के स्थान पर धौलपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। 

Web Title: Rajasthan Major reshuffle police dept transfer 32 IPS officers including IG Superintendent Police Udaipur know who got what post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे