जयपुरः घर में बने रूई गोदाम में शार्ट सर्किट, दो साल के बच्चे और पिता जिंदा जले, दो बच्चों सहित पांच अन्य झुलसे

By धीरेंद्र जैन | Published: October 5, 2020 09:12 PM2020-10-05T21:12:05+5:302020-10-05T21:12:05+5:30

दो साल के बच्चे और उसके पिता की जिन्दा जलने से मौत हो गई। वहीं दो बच्चों एवं दो महिलाओं सहित पांच अन्य आग की चपेट में आने से झुलस गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाकर घायलों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।

Rajasthan jaipur Short circuit home cotton warehouse father and son burnt alive | जयपुरः घर में बने रूई गोदाम में शार्ट सर्किट, दो साल के बच्चे और पिता जिंदा जले, दो बच्चों सहित पांच अन्य झुलसे

पड़ोसियों ने दीवार तोड़कर बाहर निकाला। झुलसने वालों में मृतक शाहरुख की भाभी, भतीजा-भतीजी और उसकी पत्नी शामिल हैं।

Highlights दो फ्लोर पर याकूब और उसके भाई शाहरुख का परिवार रहता है, जो भूतल पर रूई पिनने का काम करते हैं। रविवार को शार्ट सर्किट होने से वहां रखी रूई ने आग पकड़ ली और ऊपर के दोनों फ्लोर तक पहुंच गई।पूरा परिवार था, जबकि शाहरुख को दो साल का बेटा सूफीयान जीने में फंस गया।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गोविन्द नगर विस्तार के एक घर में बने रूई के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते तीन मंजिला घर को लपटों में घेर लिया।

हादसे में दो साल के बच्चे और उसके पिता की जिन्दा जलने से मौत हो गई। वहीं दो बच्चों एवं दो महिलाओं सहित पांच अन्य आग की चपेट में आने से झुलस गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाकर घायलों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता ने बताया कि गोविन्द नगर विस्तार स्थित तीन मंजिला मकान के दो फ्लोर पर याकूब और उसके भाई शाहरुख का परिवार रहता है, जो भूतल पर रूई पिनने का काम करते हैं। रविवार को शार्ट सर्किट होने से वहां रखी रूई ने आग पकड़ ली और ऊपर के दोनों फ्लोर तक पहुंच गई।

वहां पूरा परिवार था, जबकि शाहरुख को दो साल का बेटा सूफीयान जीने में फंस गया। उसे बचाने गया शाहरुख भी वहीं फंस कर रह गया और दोनो जलकर राख हो गये। वहीं बाकी लोगों को पड़ोसियों ने दीवार तोड़कर बाहर निकाला। झुलसने वालों में मृतक शाहरुख की भाभी, भतीजा-भतीजी और उसकी पत्नी शामिल हैं।

चुनावी रंजिश के चलते युवक की कार से कुचलकर हत्या

राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर में पंचायत चुनाव में दो दिन पूर्व खियेरा में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और एक युवक की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य घायल हो गया। लूनकरणसर में तीसरे चरण के तहत 6 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर दो गुटों में रंजिश है।

शनिवार रात भादवां निवासी ईमीलाल और भागीरथ गांव में बने मंदिर के समीप बैठे थे। इसी दौरान खियेरा से दूसरे गुट के लोग गाडियों मंे भरकर आए और विपक्षी गुट पर लाठियों-सरियों से हमला बोल दिया। साथ ही कुछ लोगों पर बोलेरो चढ़ा दी। बोलेरो से कुचलने के कारण ईमीलाल की मौत हो गई वहीं भागीरथ घायल हो गया।

हमलावरों की गाड़ी एक मकान की बाढ़ तोड़ते हुए उसमें फंस गई और बोलेरो चालक संजू को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जबकि शेष हमलावर भागने में सफल हो गये। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राजू, अजीत व महेन्द्र को राउंडअप किया गया है। इन आरोपियों ने शुक्रवार को मृतक ईमीलाल को अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा था और आरोपियों की बात नहीं मानने का बदला उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। 

Web Title: Rajasthan jaipur Short circuit home cotton warehouse father and son burnt alive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे