राजस्थान: आमेर महल के पास गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए सेल्फी ले रहे पर्यटक, 11 की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 12, 2021 09:12 AM2021-07-12T09:12:04+5:302021-07-12T09:21:50+5:30

राजस्थान में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत की खबर है। इसमें 11 लोग आमेर महल के पास गिरी बिजली की चपेट में आ गए।

Rajasthan Jaipur lightning strikes while people taking Selfies near Amer Palace many dead | राजस्थान: आमेर महल के पास गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए सेल्फी ले रहे पर्यटक, 11 की मौत

राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजयपुर के पास आमेर महल के पास गिरी बिजली की चपेट में आए पर्यटकझमाझम बारिश के बीच एक टावर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे पर्यटक, तभी हुआ हादसाराजस्थान के बारां, झालावार, कोटा और ढोलपुर में भी बिजली गिरने से लोगों की मौत की खबर

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास 12वीं सदी के आमेर महर के करीब बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के बीच एक वॉच टावर पर लोग खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। 

रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली गिरी तो टावर पर दर्जन भर लोग खड़े थे। इस हादसे के बाद लोग घबराकर नीचे भी कूदने लगे जिससे कई लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब घटना हुई तो टावर और महल के दीवार के पास करीब 27 लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस  घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। आमेर महल के पास हुई घटना के अलावा राजस्थान में रविवार को अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 9 और लोगों की मौत की खबर है।

इसमें से एक-एक मौत बारां और झालावार में हुई। वहीं, कोटा में चार और ढोलपुर जिले में तीन लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया है।

राजस्थान में झमाझम बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से भारी दर्ज की बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में देर शाम तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया। 

राजधानी जयपुर में रविवार देर शाम आसमान में काले बादल छाए और तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो काफी देर तक चला। जयपुर में अधिकतम 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Rajasthan Jaipur lightning strikes while people taking Selfies near Amer Palace many dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे