राजस्थान में कोरोना केस 55482, बीकानेर में मिले सर्वाधिक 115 रोगी, मृतकों की संख्या 821

By धीरेंद्र जैन | Published: August 12, 2020 06:58 PM2020-08-12T18:58:41+5:302020-08-12T19:37:31+5:30

मामलों में सर्वाधिक 115 मामले बीकानेर में सामने आए। वहीं, धौलपुर में 107, जोधपुर में 96, बूंदी में 74, अजमेर में 56, उदयपुर में 38, भीलवाड़ा में 33, नागौर में 28, झुंझुनू में 17, चित्तौड़गढ़ में 17, बाड़मेर में 8, सीकर में 5, डूंगरपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

Rajasthan jaipur Corona case 55482 Bikaner number 115 patients number of dead 821 | राजस्थान में कोरोना केस 55482, बीकानेर में मिले सर्वाधिक 115 रोगी, मृतकों की संख्या 821

राजस्थान में कुल 14103 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।

Highlights राजस्थान में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब 821 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड तोड़ 1217 नये कोरोना मरीज मिले थे। राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 84 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।कुल 40558 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 821 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह में शुरू हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 620 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 55482 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 115 मामले बीकानेर में सामने आए। वहीं, धौलपुर में 107, जोधपुर में 96, बूंदी में 74, अजमेर में 56, उदयपुर में 38, भीलवाड़ा में 33, नागौर में 28, झुंझुनू में 17, चित्तौड़गढ़ में 17, बाड़मेर में 8, सीकर में 5, डूंगरपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

वहीं राजस्थान में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अब 821 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड तोड़ 1217 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 84 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 55482 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

संक्रमितों में से कुल 40558 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 40558 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 821 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14103 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 8364 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

जयपुर में 6702 (2 इटली के ), अलवर में 5379, पाली में 3258, कोटा में 3072, भरतपुर में 3016, बीकानेर में 2787, अजमेर में 2744, बाड़मेर में 1822, नागौर में 1801, उदयपुर में 1719, सीकर में 1643, धौलपुर में 1623, जालौर में 1260, भीलवाड़ा में 1089, सिरोही में 990, झालावाड़ में 831, राजसमंद में 794, डूंगरपुर में 749, चूरू में 733 और झुंझुनूं में 730 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, चित्तौड़गढ़ में 459, करौली में 420, टोंक में 402, श्रीगंगानगर में 391, दौसा में 365, बूंदी में 344, सवाई माधोपुर-बांसवाड़ा में 331-331, बारां में 301, जैसलमेर में 277 (इनमें 14 ईरान से आए), हनुमानगढ़ में 255 और प्रतापगढ़ में 226 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 821 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 218 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 53, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 33, धौलपुर में 18, अलवर में 23, बाड़मेर में 14, उदयपुर में 13, सवाई माधोपुर में 12, सिरोही, सीकर और राजसमंद में 11-11, बारां में 10, भीलवाड़ा में 8, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, डूंगरपुर, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, दौसा में 4, प्रतापगढ़ और गंगानगर में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की कोरोना रोगी की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan jaipur Corona case 55482 Bikaner number 115 patients number of dead 821

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे