राजस्थानः पत्नी को कोरोना, लापरवाह पति देता रहा कांग्रेस मुख्यालय में ड्यूटी

By धीरेंद्र जैन | Published: September 12, 2020 08:49 PM2020-09-12T20:49:04+5:302020-09-12T20:50:09+5:30

मामले का पता चलने के बाद मुख्यालय में हड़कंप मच गया और यहां बैठने वाले कांग्रेस नेताओं ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को आज सेनेटाइज किया गया। वहीं मामले की जानकारी शीर्ष नेताओं तक पहुंचने के बाद नेता भी सतर्क हो गये।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot congress Corona to wife negligent husband continues to do duty headquarters | राजस्थानः पत्नी को कोरोना, लापरवाह पति देता रहा कांग्रेस मुख्यालय में ड्यूटी

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और सह प्रभारी विवेक बंसल के साथ मुख्यालय में मौजूद थे।

Highlightsप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तैनात एक कर्मचारी की पत्नी के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद भी यह लापरवाह कर्मचारी ड्यूटी देता रहा।दरअसल 10 सितंबर को आयोजित हुए जयपुर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में भी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि उक्त कर्मचारी की पत्नी कोरोना पाॅजिटिव आ चुकी थी।

जयपुरः राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास में में अनेकों लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और अब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी कोरोना की जद में आता दिखाई दे रहा है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तैनात एक कर्मचारी की पत्नी के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद भी यह लापरवाह कर्मचारी ड्यूटी देता रहा।

मामले का पता चलने के बाद मुख्यालय में हड़कंप मच गया और यहां बैठने वाले कांग्रेस नेताओं ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को आज सेनेटाइज किया गया। वहीं मामले की जानकारी शीर्ष नेताओं तक पहुंचने के बाद नेता भी सतर्क हो गये।

दरअसल 10 सितंबर को आयोजित हुए जयपुर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में भी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि उक्त कर्मचारी की पत्नी कोरोना पाॅजिटिव आ चुकी थी। इस कर्मचारी की ड्यूटी अधिकतर पीसीसी चीफ के आफिस के बाहर ही होती है। उल्लेखनीय है कि फीडबैक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और सह प्रभारी विवेक बंसल के साथ मुख्यालय में मौजूद थे।

739 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 1 लाख के निकट पहुंचा

राजस्थान में 1500 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार मिले 739 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 99775 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 105 मामले जोधपुर में सामने आए।

वहीं, जयपुर में 103, कोटा में 84, अलवर में 59, अजमेर में 46, बीकानेर में 33, नागौर में 27, प्रतापगढ़ में 26, पाली में 23, बाड़मेर में 22, झालावाड़ में 20, गंगानगर में 19, भरतपुर में 18, हनुमानगढ़ और बारां में 16-16, सिरोही में 15, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में 13-13, झुंझुनू में 12, राजसमंद, डूंगरपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में 11-11, चूरू में 9, धौलपुर में 9 और जालौर में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1214 हो गई है। शुक्रवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1660 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 25 लाख 99 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 99775 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 81978 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1214 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 16583 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 14637 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं जयपुर में 14425, अलवर में 8856, कोटा में 7303, बीकानेर में 5179, अजमेर में 5109, पाली में 4515, भरतपुर में 3912, सीकर में 3035,  नागौर में 2771, उदयपुर में 2695, धौलपुर में 2507, भीलवाड़ा में 2482, बाड़मेर में 2477, झालावाड़ में 2087, सिरोही में 1509, जालौर में 1470, राजसमंद में 1420, डूंगरपुर में 1270, चित्तौड़गढ़ में 1239, झुंझुनूं में 1225 और चूरू में 1206 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वही,ं बारां में 987, बूंदी में 913, श्रीगंगानगर में 880, बांसवाड़ा में 826, टोंक में 806, करौली में 678, दौसा में 672, सवाई माधोपुर में 667, प्रतापगढ़ में 600, हनुमानगढ़ में 552 और जैसलमेर में 542 (इनमें 14 ईरान से आए), कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1214 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 117, कोटा में 87, बीकानेर में 89, भरतपुर में 73, अजमेर में 83, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 34, अलवर में 31, सीकर में 24, बाड़मेर में 23, धौलपुर में 22, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही में 15ं, भीलवाड़ा में 15, टोंक में 13, बारां में 13, जालौर में 13, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 10, चूरू में 8, दौसा में 8, श्रीगंगानगर में 8, प्रतापगढ़ में 8, बांसवाड़ा में 7, करौली में 7, झुंझुनूं में 6, झालावाड़ में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

 

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot congress Corona to wife negligent husband continues to do duty headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे