राजस्थान: अधिकांश जिलों में सभी मेगा इकाइयों सहित राज्य की 89 प्रतिशत मेगा इण्डस्ट्रीज में औद्योगिक उत्पादन हुआ शुरू

By धीरेंद्र जैन | Published: May 19, 2020 07:34 PM2020-05-19T19:34:21+5:302020-05-19T19:34:21+5:30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के औद्योगिक परिसंघों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद, नियमित समीक्षा, प्रक्रिया के सरलीकरण और औद्योगिकों इकाइयों में उत्पादन आरंभ कराने के लिए त्वरित निर्णयों का परिणाम है कि प्रदेश की मेगा और बड़े आकार की इण्डस्ट्रियों ने उत्पादन कार्य शुरु करने की पहल की है।

Rajasthan: Industrial production started in 89 percent of the state's mega industries including all mega units in most districts | राजस्थान: अधिकांश जिलों में सभी मेगा इकाइयों सहित राज्य की 89 प्रतिशत मेगा इण्डस्ट्रीज में औद्योगिक उत्पादन हुआ शुरू

प्रदेश में 110 मेगा इण्डस्ट्रीज और 438 बड़े आकार की औद्योगिक इकाइयां स्थापित है।

Highlightsराजस्थान की 89 प्रतिशत मेगा औद्योगिक इकाइयोें में उत्पादन कार्य आरंभ हो गया है। अधिकांश जिलों में स्थापित मेगा इकाइयों में से शतप्रतिशत इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है।

जयपुर: राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया है कि राज्य की 89 प्रतिशत मेगा औद्योगिक इकाइयोें में उत्पादन कार्य आरंभ हो गया है। वहीं लगभग दो तिहाई वृहदाकार औद्योगिक इकाइयों मेें उत्पादन शुरू हो गया है। उन्होने बताया कि अधिकांश जिलों में स्थापित मेगा इकाइयों में से शतप्रतिशत इकाइयों ने उत्पादन शुरू  कर दिया है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 110 मेगा इण्डस्ट्रीज और 438 बड़े आकार की औद्योगिक इकाइयां स्थापित है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के औद्योगिक परिसंघों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद, नियमित समीक्षा, प्रक्रिया के सरलीकरण और औद्योगिकों इकाइयों में उत्पादन आरंभ कराने के लिए त्वरित निर्णयों का परिणाम है कि प्रदेश की मेगा और बड़े आकार की इण्डस्ट्रियों ने उत्पादन कार्य शुरु करने की पहल की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में एमएसएमई इकाइयों में काम आरंभ हुआ है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा राजधानी जयपुर से लेकर जिलों व औद्योगिक क्षेत्रों तक समन्वय और माॅनीटरिंग की नियमित व्यवस्था से प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर आने लगी है। प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों में राज्य सरकार के प्रति विश्वास जगा है और वे उत्पादन शुरू करने के लिए आगे आने लगे हैं।

एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जयपुर, भीलवाड़ा जोधपुर आदि में स्थानों पर कफ्र्यू की स्थिति के कारण कुछ बड़ी और मेगा इकाइयों द्वारा चाहते हुए भी उत्पादन आरंभ नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 110 में से 98 मेगा इण्डस्ट्रीज ने उत्पादन शुरू कर दिया है। वहीं 438 वृृहदाकार औद्योगिक इकाइयों में से 289 इण्डस्ट्रीज मेें उत्पादन शुरू हो गया है।

उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने राज्य के सबसे प्रमुख औद्योगिक केन्द्र भिवाड़ी-नीमराणा में 93 में से 86 बड़े आकार की और 45 मेें से 36 मेगा उद्योगों में उत्पादन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि भिवाडी में होण्डा कार्स, हांेण्डा मोटर साईकिल, ग्लास की फ्रांस बेस्ड मेगा इकाई सेंट गोबेन, जर्मनी की फूड सेक्टर की डॉक्टर ओटकर, एसआरएफ केमिकल्स, कजारिया सिरेमिक्स, नाहर स्पिनिंग, डाईकिन एअर कण्डीशनिंग, पारले बिस्कुट, निशिन ब्रेक, अलवर की विजय साल्बेक्स, कोटा की चंबल फर्टिलाइजर, डीसीएम श्रीराम के साथ ही अडानी विल्मर, काण्डा ऑयल मिल, रुचि सोया, खंडेलिया ऑयल मिल,मणीशंकर ऑयल मिल जैतपुरा, श्री हरी ऑयल मिल, गोयल वेज ऑयल कोटा, शिव एडिवल, भवानी फेट्स, श्री फेेट एण्ड प्रोटिन सहित कई जानी मानी खाद्य तेल मिलों में उत्पादन हो रहा है 

Web Title: Rajasthan: Industrial production started in 89 percent of the state's mega industries including all mega units in most districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे