राजस्थान: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 593 नए संक्रमित, राज्य में कोविड-19 के कुल 47272 पीड़ित

By धीरेंद्र जैन | Published: August 5, 2020 08:06 PM2020-08-05T20:06:30+5:302020-08-05T20:06:30+5:30

राजस्थान में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई। मंगलवार को भी प्रदेष में 1124 नये कोरोना मरीज मिले थे।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 15 लाख 93 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 47272 लोगकोरोना पॉजीटव मिले हैं।

Rajasthan: In the last 24 hours, 593 new coronas have emerged, a total of 47272 victims of Kovid-19 in the state | राजस्थान: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 593 नए संक्रमित, राज्य में कोविड-19 के कुल 47272 पीड़ित

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 15 लाख 93 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला पिछले 11 दिनों से जारी है।प्रदेश में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला पिछले 11 दिनों से जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेष में मिले 593 नये कोरोनापाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 47272 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 112 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, कोटा में 90, झालावाड़ में 64, जालौर में 49, पाली में 44, उदयपुर में 39, जयपुर में 38, बाड़मेर में 33, सवाई माधोपुर में 26, नागौर में 23, राजसमंद में 23, धौलपुरमें 19, अजमेर में 13, झुंझुनू में 10, जैसलमेर में 9 और दौसा में 1 कोरोना संक्रमित मिला।

वहीं, प्रदेश में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई। मंगलवार को भी प्रदेष में 1124 नये कोरोना मरीज मिले थे।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 15 लाख 93 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 47272 लोगकोरोना पॉजीटव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 32900 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 742 मरीजों कीकोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 113630 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 7286 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 5936 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 4639, पाली में 2868, भरतपुर में 2692, कोटा में 2321, बीकानेर में 2201, अजमेर में 2187, बाड़मेर में 1615, नागौर में 1582, उदयपुर में 1436, धौलपुर में 1370, जालौर में 1227, सीकर में 1190, सिरोही में 904, भीलवाड़ा में 797, झालावाड़ में 703, चूरू में 694, राजसमंद में 673, झुंझुनूं -डूंगरपुर में 642-642 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं।जबकि, करौली में 362, दौसा में 339, चित्तौड़गढ़ में 318, टोंक में 304, सवाईमाधोपुर में 280, श्रीगंगानगर में 277, जैसलमेर में 228 (इनमें 14 ईरान से आए), हनुमानगढ़ में 227, बांसवाड़ा में 223, बूंदी में 221 बारां में 198 और प्रतापगढ़ में 194 कोरोना के मरीज अब तक मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त बीएसएफ के 79 जवानों के साथ ही दूसरे राज्यों से आए 189 लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 742 मरीजों की जान जा चुकी है। 210 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 81, भरतपुर में 54, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 42, नागौर में 31, पाली में 31, अलवर में 21, धौलपुर में 15, बाड़मेर व उदयपुर में 12-12 और सवाई माधोपुर, सिरोही और सीकर में 11-11, राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, करौली में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, बारां और झुंझुनू में 5-5, टोंक में 4, जालौर, श्रीगंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के राजस्थान आए 38 मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी है।

Web Title: Rajasthan: In the last 24 hours, 593 new coronas have emerged, a total of 47272 victims of Kovid-19 in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे