बसों पर सियासत: अब राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख रुपये का बिल, कोटा से वापस यूपी आए छात्रों से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: May 22, 2020 07:28 AM2020-05-22T07:28:14+5:302020-05-22T07:28:14+5:30

कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रवासी श्रमिकों के लिए एक हजार बसों के संचालन को लेकर राजनीति जारी है।

Rajasthan govt written Uttar Pradesh demanding payment 36 lakh for transporting kota students | बसों पर सियासत: अब राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख रुपये का बिल, कोटा से वापस यूपी आए छात्रों से जुड़ा है मामला

Ashok Gehlot And Yogi Adityanath (File Photo)

Highlightsराजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजा गया यह लेटर 8 मई का है लेकिन मीडिया में अब सामने आया है। लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में करीब 11 हजार छात्र उत्तर प्रदेश के फंसे हुए थे, जिन्हें योगी सरकार द्वारा पिछले महीने वापस लाया गया था।

लखनऊ: प्रवासी श्रमिकों के लिए एक हजार बसों के संचालन को लेकर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आरोप-प्रत्यारोप बीच राजस्थान सरकार की भी एंट्री हो गई है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में उन्होंने 36 लाख रुपये का बिल भेजा है। राजस्थान राज्य परिवहन (RSRTC) ने उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) को एक पत्र लिखते हुए  36,36,664 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा है। यह बिल कोटा से यूपी लाए गए बच्चों के लिए 70 बसें उपलब्ध करवाने का है। 

पिछले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटा में पढ़ रहे यूपी के 10, 500 बच्चों को वापस अपने राज्य बसों के जरिए से बुलाया था। जो वहां लॉकडाउन में फंस गए थे। 

पत्र में RSRTC ने लिखा है कि अप्रैल 17 से 19 तक  कोटा में पढ़ रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी (आगरा) और झांसी तक पहुंचाने के लिए RSRTC द्वारा बसों की व्यवस्था कर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसका बचा हुआ पेमेंट 36,36,664 (छत्ती लाख छत्तीस हजार छ सौ चौसठ रुपये)  इतना है। पत्र में RSRTC ने UPSRTC के लिए बैंक अकाउंट डिटेल भी दिए हैं। 

राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजा गया यह लेटर 8 मई का है लेकिन मीडिया में अब सामने आया है।

क्या है पूरा विवाद 

असल में लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में करीब 11 हजार छात्र उत्तर प्रदेश के फंसे हुए थे। इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने घर पहुंचाने के लिए 560 बसें भेजी थीं। लेकिन छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से  राजस्थान सरकार ने 70 बसों का इंतजाम किया था। इन्ही बसों का किराया अब राजस्थान सरकार द्वारा मांगा जा रहा है। 

Web Title: Rajasthan govt written Uttar Pradesh demanding payment 36 lakh for transporting kota students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे