राजस्थान सरकार ने दी नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति, जारी किया लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइन

By सुमित राय | Published: May 18, 2020 08:32 PM2020-05-18T20:32:04+5:302020-05-18T20:49:43+5:30

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत कुछ चीजों को राहत दी गई है।

Rajasthan government issued guidelines for lockdown 4, granted permission to open barber shops, salons and beauty parlors | राजस्थान सरकार ने दी नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति, जारी किया लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइन

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइन जारी की है। (फाइल फोटो)

Highlightsकंटेनमेंट जोन को छोड़कर राजस्थान में नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति होगी।टैक्सी और कैब को 2 यात्रियों के साथ राज्य के ऑरेंज और ग्रीन जोन में अनुमति दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के बाद राजस्थान सरकार ने कुछ रियायतों की घोषणा की है और गाइडलाइन जारी की है। राजस्थान सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा टैक्सी और कैब को भी अनुमति दी गई है। नए दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के कंटेनमेंट जोन्स में पुरानी स्थिति को बरकरार रखा जाएगा।

राजस्थान गृह विभाग ने बताया, "कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राजस्थान में नाई की दुकानें, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति होगी, टैक्सी और कैब को 2 यात्रियों के साथ राज्य के ऑरेंज और ग्रीन जोन में अनुमति दी जाएगी।"

राज्य सरकार करेगी गृहमंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगी। राज्य में जिम, सिनेमा, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी तरह से समारोहों पर पहले की तरह रोक बरकरार रहेगी।

सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की अनुमति

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक राजस्थान में प्राइवेट और सरकारी कार्यालय को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ी, कोच और स्टाफ को ही अनुमति दी जाएगी।

राजस्थान में 5202 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार कर्नाटक में अब तक 5202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 131 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में अब तक 2992 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 96 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 96169 आ चुके हैं, जिसमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है और 36823 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी देशभर में 56316 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Rajasthan government issued guidelines for lockdown 4, granted permission to open barber shops, salons and beauty parlors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे