राजस्थानः भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जोधपुर में डूबने से चार बच्‍चों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

By अनिल शर्मा | Published: July 27, 2022 09:42 AM2022-07-27T09:42:06+5:302022-07-27T09:51:57+5:30

मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।’’

Rajasthan Flood situation heavy rains 4 children died due to drowning in Jodhpur school closed | राजस्थानः भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जोधपुर में डूबने से चार बच्‍चों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

राजस्थानः भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जोधपुर में डूबने से चार बच्‍चों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

Highlightsभारी बारिश से राज्‍य के कई जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया हैबावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गईमुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा की है

जयपुरः राजस्‍थान में मूसलाधार बारिश से मंगलवार को जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं, जबकि जोधपुर जिले में जलभराव में डूबने से चार बच्‍चों की मौत हो गई। वहीं भारी बारिश और भीषण जल-जमाव के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने आज (27 जुलाई) जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

गौरतलब है कि भारी बारिश से राज्‍य के कई जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।

प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा

मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृतक बच्चों के परिजन को पांच लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि भी दी जाएगी। 

टोंक में भी भारी बारिश से हाल बेहाल

उधर, टोंक में बारिश के पानी में एक दोपहिया वाहन बह गया जबकि जोधपुर में एक सड़क पर खड़ी कार भी पानी के तेज बहाव में बह गई। इसी तरह भीलवाड़ा के आजाद नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 55 वर्षीय महिला घायल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में 205 म‍िलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं अचानक अधिक बारिश होने से जोधपुर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, हालांकि हालात नियंत्रण में हैं।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। हालात को लेकर कल से ही जिला कलेक्टर के संपर्क में हूं और किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अभी स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है।’’

मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है। इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा। इन संभाग के जिलों में मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर मंडल में रेल पटरियां जलमग्न हो गईं जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे ने सात ट्रेनें रद्द कर दी हैं और छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। आज रद्द की गई ट्रेनों में जोधपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर, जोधपुर-बाड़मेर, जोधपुर-हिसार और हिसार-बीकानेर शामिल हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Rajasthan Flood situation heavy rains 4 children died due to drowning in Jodhpur school closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे