राजस्थान चुनाव: करणपुर में पड़े 86. 92% फीसदी वोट, EVM खराब होने की वजह से हुआ पुनर्मतदान

By अनुभा जैन | Published: December 10, 2018 04:48 PM2018-12-10T16:48:18+5:302018-12-10T16:48:47+5:30

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए आज पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है।

Rajasthan elections: voting in Shree Shankarpur Assembly seat fault in EVM | राजस्थान चुनाव: करणपुर में पड़े 86. 92% फीसदी वोट, EVM खराब होने की वजह से हुआ पुनर्मतदान

फाइल फोटो

श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव 18 बीबी के मतदान केंद्र संख्या 163 में आज सुबह 8 से बजे से हुये पुनर्मतदान  में  शाम 5 बजे तक 86.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि इस बूथ पर 7 दिसंबर को मतदान के दौरान कुछ समय बाद ईवीएम फॉल्ट होने की वजह से बंद हो गई थी। फॉल्ट दूर न होने पर इसके बाद दूसरी ईवीएम लगानी पड़ी थी।

इससे मतदान दोनों ईवीएम में फीड हो गया। इस पर आयोग ने एक ही ईवीएम से बूथ का मतगणना करने के लिए पुनर्मतदान करवाने का निर्णय लिया। इस बूथ पर कुल 390 मतदाता हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए आज पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग, राज्य प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के कारण केवल एक जगह पुनर्मतदान की जरूरत पड़ी है जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था। वहीं 2008 में हुए विधानसभा आम चुनाव में 24 विधानसभा क्षेत्रों के 130 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. इसके अलावा 2003 में 22 विधानसभा क्षेत्रों के 41 मतदान केंद्रों पर, 1998 में 19 विधानसभा क्षेत्रों के 44 मतदान केंद्र और 1993 के चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों की 87 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।

Web Title: Rajasthan elections: voting in Shree Shankarpur Assembly seat fault in EVM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे