Rajasthan : शिक्षा मंत्री की बहू के भाई-बहन को RAS एग्जाम में मिले 80 फीसदी अंक, मंत्री ने सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों को किया खारिज

By दीप्ती कुमारी | Published: July 21, 2021 04:39 PM2021-07-21T16:39:24+5:302021-07-21T16:43:19+5:30

राजस्थान के शिक्षा मंत्री पर उनकी बहू के भाई-बहन के 80 फीसदी अंक आने को लेकर सवाल उठ रहे थे । ऐसे में मंत्री ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसमें उनका क्या दोष है ।

Rajasthan education ministers relative get 80 percent marks in ras exam | Rajasthan : शिक्षा मंत्री की बहू के भाई-बहन को RAS एग्जाम में मिले 80 फीसदी अंक, मंत्री ने सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों को किया खारिज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराजस्थान के शिक्षा मंत्री के परिजनों को RAS में मिले 80 फीसदी नंबर शिक्षा मंत्री की बहू को भी एक इंटरव्यू में 80 फीसदी नंबर मिले थे उन्होंने कहा कि अगर बच्चे टैलेंट है तो इसमें उनका क्या दोष है

जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोशल मीडिया पर सवाल के घेरे में है । दरअसल शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा एग्जाम में 80 फीसदी नंबर मिले हैं, जिसे लेकर राज्य में काफी चर्चा हो रही है । शिक्षा मंत्री की बहू के भाई-बहन ने आरपीएससी एग्जाम में 80 फीसदी नंबर हासिल किए हैं । यही नहीं 2016 के एक इंटरव्यू में उनकी बहू प्रतिमा  को भी 80 फीसदी अंक मिले थे । उनके भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबरों को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है । 

बहू के भाई-बहन को एक जैसे नंबर

अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षा मंत्री की बहू को 80 फीसदी अंक  मिले और उनके भाई-बहन ने भी उतने ही परसेंटेज हासिल किए हैं । क्या यह सिर्फ संयोग मात्र है । इन सभी खबरों का शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 300 से ज्यादा ऐसे लोग है, जिनके नंबर 75 से 80 के बीच रहे हैं । इसके साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रतिभा के साथ उनके बेटे का रिश्ता उसके एग्जाम के बाद हुआ था ।

शिक्षामंत्री ने दी सफाई

शिक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया कि उनकी बहू के भाई गौरव का दिल्ली पुलिस ने पहले ही एएसआई के पद पर चयन हो चुका है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे टैलेंटेड हैं तो इसमें उनका क्या दोष है । शिक्षा मंत्री ने भी साफ किया कि आरएएस एग्जाम में टैलेंट के बल पर ही उम्मीदवारों का चयन हुआ है । किसी भी मंत्री की इसमें कोई भूमिका नहीं है । उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को रिश्तो की वजह से एग्जाम में नंबर नहीं मिलते हैं ।
 

Web Title: Rajasthan education ministers relative get 80 percent marks in ras exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे