राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का वीडियो वायरल, अस्पताल के अंदर गा रहे हैं गाना

By सुमित राय | Published: March 27, 2020 01:20 PM2020-03-27T13:20:13+5:302020-03-27T13:20:13+5:30

राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

Rajasthan doctors sing to keep spirits high amid COVID-19 Fight, CM Ashok Gehlot tweeted video | राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का वीडियो वायरल, अस्पताल के अंदर गा रहे हैं गाना

डॉक्टर गाना गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। (फोटो सोर्स- अशोक गहलोत ट्विटर वीडियो)

Highlightsराजस्थान में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में डॉक्टर गाना गा रहे हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच राजस्थान में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गाना गा रहे हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है।

वीडियो में भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर 'छोड़ो कल की बातें.. हम हिंदुस्तानी..' गाने को गाकर एक-दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे है ताकि ये लोग मुसीबत की इस घड़ी में मरीजों का इलाज कर सकें। 

डॉक्टरों का यह वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेयर किया है और लिखा है, 'भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल के हमारे डॉक्टरों का यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है! यह राजस्थान के लोगों की अदम्य भावना है। हमारे डॉक्टर, पैरामेडिक्स और नर्सें इतनी हिम्मत के साथ मरीजों का इलाज कर रही हैं, जो खुद की जान को जोखिम में डालकर अनदेखा कर रही हैं।'

बता दें कि राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। भीलवाड़ा में में 439 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 18 लोगो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और 24 लाख लोगों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के साथ-साथ भारत में भी तेजी से फैल रहा है और अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड में संक्रमित लोगों की संख्या 4 पहुंच गई है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 677 भारतीय हैं, जबकि 47 विदेशी नागरिक हैं। दुनियाभर में कोरोना की चपेट में 5.32 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार (24 मार्च) को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी, लेकिन जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी।

इसके बाद गृह मंत्रालय ने छह पन्नों का एक दिशानिर्देश जारी किया, जिसके मुताबिक रियायती मूल्य पर सामान देने वाले, खाने पीने के सामान, किराने की दुकान, सब्जी, फल, मांस, मछली और जानवरों के खाने के दुकानें खुली रहेंगी।

Web Title: Rajasthan doctors sing to keep spirits high amid COVID-19 Fight, CM Ashok Gehlot tweeted video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे