राजस्थान: पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घोड़ी पर चढ़े दलित दूल्हे की बारात पर पत्थरबाजी, राजपूत समुदाय के 10 लोग गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: November 27, 2021 08:45 AM2021-11-27T08:45:17+5:302021-11-27T08:47:24+5:30

घटना गुरुवार देर रात की है जब दलित दूल्हे की बारात पटवा के कैरोड़ी गांव स्थित लड़की के घर घोड़ी पर चढ़कर पहुंचा। दुल्हन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पत्थरबाजी की घटना हुई।

rajasthan dalit-wedding-procession stones-hurled police 10 arrested from rajput community | राजस्थान: पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घोड़ी पर चढ़े दलित दूल्हे की बारात पर पत्थरबाजी, राजपूत समुदाय के 10 लोग गिरफ्तार

राजस्थान: पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घोड़ी पर चढ़े दलित दूल्हे की बारात पर पत्थरबाजी, राजपूत समुदाय के 10 लोग गिरफ्तार

Highlightsदुल्हन के परिवार ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पत्थरबाजी की घटना हुई।दलित दूल्हे की बारात लड़की के घर घोड़ी पर चढ़कर पहुंची थी।पुलिस ने राजपूत समुदाय के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर:राजस्थान के जयपुर जिले में एक दलित की शादी के बारात में कथित तौर पर पत्थर फेंकने के लिए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

इंंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात की है जब दलित दूल्हे की बारात पटवा के कैरोड़ी गांव स्थित लड़की के घर घोड़ी पर चढ़कर पहुंची थी।

दुल्हन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पत्थरबाजी की घटना हुई।

दुल्हन के पिता हरिपाल बलाई ने कहा कि हमारे गांव में बारात के दौरान दलितों का घोड़ी पर चढ़ना आम बात नहीं है। मैं भेदभाव की इस परंपरा को तोड़ना चाहता था। मेरी बेटी और बेटे दोनों की शादी इसी महीने हो रही है। हमारे गांव में राजपूत समुदाय के लोग अक्सर कहते हैं कि वे हमें घोड़ी की सवारी नहीं करने देंगे। मुझे शक था कि विरोध हो सकता है और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को आवेदन दिया था।

बलाई ने कहा कि पुलिस अधिकारी और स्थानीय राजनेता गुरुवार सुबह भी उनसे मिलने आए थे और आश्वासन दिया था कि कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।

40 साल पहले की ऐसी ही घटना को याद करते हुए बलाई ने कहा कि पत्थर फेंकने वाले राजपूत समुदाय से थे और अधिकतर मेरे पड़ोसी थे। मेरे दामाद को टांका लगा और परिवार के 10-15 लोगों को चोट लगी।

कोटपुतली के क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जो राजपूत समुदाय से हैं। हमने मौके पर 75 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। हमला अचानक हुआ और केवल कुछ सेकंड तक चला जब हमलावरों ने झाड़ियों और पेड़ों को छिपने के लिए इस्तेमाल किया। तीन लोग घायल हो गए हैं। परिवार ने 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में से छह ऐसे हैं जिनका नाम लिया गया था जबकि अन्य की संलिप्तता हमारी जांच में सामने आई थी।

उन्होंने कहा कि एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के साथ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने की सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दलित संगठन भीम आर्मी ने कहा है कि वह 28 नवंबर को बलाई के बेटे की शादी के दिन उनके समर्थन में वहां पहुंचेंगे.

बाद में शुक्रवार को पुलिस ने घटना को लेकर तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि तीन पुलिस अधिकारियों - अतिरिक्त एसपी कोटपुतली, सीओ कोटपुतली और एसएचओ प्रागपुरा पुलिस को पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है।

Web Title: rajasthan dalit-wedding-procession stones-hurled police 10 arrested from rajput community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे