जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 17 लाख रुपये का सोना, सूटकेस के पहिये में छुपा रखा था

By विनीत कुमार | Published: December 20, 2021 03:55 PM2021-12-20T15:55:36+5:302021-12-20T15:55:36+5:30

जयपुर में पिछले करीब 10 दिन में यह दूसरा मौका है जब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा सोना कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है।

Rajasthan customs officials at Jaipur Airport seized 343 grams of gold worth Rs 17 lakhs | जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 17 लाख रुपये का सोना, सूटकेस के पहिये में छुपा रखा था

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 17 लाख रुपये का सोना (फोटो- एएनआई)

Highlightsजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 343 ग्राम सोना जब्त किया।शारजाह से लौटे एक शख्स से मिला यह सोना, इसे सूटकेस में नीचे पहिये में लगाकर छुपाया गया था।पिछले 10 दिनों में दूसरी बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का सोना।

जयपुर: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को 17 लाख रुपये से अधिक के सोने के साथ पकड़ा। शख्स शारजाह से लौट रहा था और उसके पास से 343 ग्राम सोना जब्त हुआ, जिसकी मौजूदा कीमत 17 लाख से ज्यादा आंकी गई है।

सामने आई जानकारी के अनुसार शख्स ने सोने को सूटकेस के पहिए से लगा कर छुपा रखा था। हालांकि, इतने जतन के बावजूद कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हो गया सोना पकड़ा गया। एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने जब मशीन में जब दोनों बैग्स की जांच की तो तस्करी का सोना पकड़ में आया।

दुबई में नौकरी करता है पकड़ा गया शख्स

सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया शख्स सोमवार सुबह शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर पहुंचा था। युवक दुबई में नौकरी करता है। युवक के पास दो बैग थे। इसमें एक हैंड बैग था तो दूसरा चैकिंग बैंग था। हैंडबैग को जब एक्सरे मशीन में स्कैन किया गया तो पहियों में संदेहास्पद चीज दिखी। इसके बाद उसे कटर से काटा गया और फिर बैग के चारों पहियों में 4 गोल्ड पीस मिले।

इससे पहले पिछले ही रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपर्ट पर देर रात दुबई से आए एक यात्री के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया गया था। देर रात डेढ़ बजे स्पाईस जेट की उड़ान से दुबई से पहुंचे एक यात्री के सामान की जांच में दो सोने के बिस्कुट बरामद किये गये जो 200 ग्राम के थे। इसकी अनुमानित कीमत नौ लाख 86 हजार रुपये लगाई गई थी।

वहीं, दो दिन पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर भी तमिलनाडु में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग घटनाओं में 1.13 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया था। इस मामले दुबई से पहुंचे चार यात्री और शाहरजाह से आए एक शख्स को पकड़ा गया था।

Web Title: Rajasthan customs officials at Jaipur Airport seized 343 grams of gold worth Rs 17 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे