Rajasthan Coronavirus Taja Update: 620 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 हजार के पार पहुंचा, मौत का आंकड़ा हुआ 810

By धीरेंद्र जैन | Published: August 11, 2020 09:21 PM2020-08-11T21:21:03+5:302020-08-11T21:21:03+5:30

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 54290 लोगकोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

Rajasthan Coronavirus Taja update: With 620 new infected, the number of corona patients in Rajasthan has crossed 54 thousand, death toll is 810 | Rajasthan Coronavirus Taja Update: 620 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 हजार के पार पहुंचा, मौत का आंकड़ा हुआ 810

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है 620 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 54290 हो गया है।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेश में मिले 620 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 54290 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 143 मामले सीकर में सामने आए। वहीं, कोटा में 137, जयपुर और अजमेर में 60-60, नागौर में 52, पाली में 50, झालावाड़ में 40, बाडमेर में 35, डूंगरपुर और राजसमंद में 14-14, बारां में 9, चितौड़गढ़ में 4 और प्रतापगढ़ में 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 810 हो गई है। सोमवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1173 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 54290 लोगकोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 39158 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 810 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 14322 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 8093 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 6654 (2 इटली केनागरिक), अलवर में 5328, पाली में 3244, कोटा में 2982, भरतपुर में 2977, अजमेर में 2688, बीकानेर में 2672, बाड़मेर में 1802, नागौर में 1773, उदयपुर में 1681, सीकर में 1604, धौलपुर में 1516, जालौर में 1260, भीलवाड़ा में 1056, सिरोही में 977, झालावाड़ में 823, राजसमंद में 777, डूंगरपुर में 746, चूरू में 733 और झुंझुनूं में 713 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, चित्तौड़गढ़ में 442, करौली में 402, टोंक में 384, दौसा में 361, श्रीगंगानगर में 356, बांसवाड़ा में 323, , सवाई माधोपुर में 307, बारां में 273, बूंदी में 270, जैसलमेर में 256 (इनमें 14 ईरान से आए), हनुमानगढ़ में 254, प्रतापगढ़ में 226 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

Web Title: Rajasthan Coronavirus Taja update: With 620 new infected, the number of corona patients in Rajasthan has crossed 54 thousand, death toll is 810

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे