राजस्थान: कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट, आंकड़ा 93 पर पहुंचा

By धीरेंद्र जैन | Published: April 1, 2020 06:38 AM2020-04-01T06:38:17+5:302020-04-01T06:38:17+5:30

राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 11 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा में मिले हैं। यहां अब तक 26 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में 21, झुंझुनूं में 8, जोधपुर में 24 (इसमें 17 ईरान से आए), प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, अलवर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। 

Rajasthan: Coronavirus patients increase, figure reaches 93 | राजस्थान: कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट, आंकड़ा 93 पर पहुंचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93 पर पहुंच गया है। मंगलवार को मिले मरीजों में पंजाब से अजमेर लौटे युवक की बहन, दुबई से झुंझुनू लौटे एक व्यक्ति, डूंगरपुर में पाॅजीटिव पाए के पिता-पुत्र के बाद उनका दादा भी पाॅजिटिव पाया गया है।

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93 पर पहुंच गया है। सोमवार को भी प्रदेश में 20 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे।

मंगलवार को मिले मरीजों में पंजाब से अजमेर लौटे युवक की बहन, दुबई से झुंझुनू लौटे एक व्यक्ति, डूंगरपुर में पाॅजीटिव पाए के पिता-पुत्र के बाद उनका दादा भी पाॅजिटिव पाया गया है। वहीं ईरान से राजस्थान लाए गए 10 लोगों की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार जयपुर में पाॅजीटिव आए व्यक्ति के परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी। इनमें से रामगंज में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की मां और बेटे की रिपोर्ट भी सुबह पॉजिटिव आई और सोमवार रात रामगंज में ही संक्रमित परिवार के 8 और सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

इससे जयपुर में एक ही दिन में 10 केस सामने आए। वहीं कोरोना जोन बन चुके भीलवाड़ा में एक 40 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा सोमवार को ही ईरान से जोधपुर आए 7 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस प्रकार सोमवार को कुल 20 नये मामले सामने आए थे।

राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 11 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा में मिले हैं। यहां अब तक 26 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में 21, झुंझुनूं में 8, जोधपुर में 24 (इसमें 17 ईरान से आए), प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, अलवर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। 

Web Title: Rajasthan: Coronavirus patients increase, figure reaches 93

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे