Rajasthan Corona Update: 66 नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4400 के करीब पहुंची

By गुणातीत ओझा | Published: May 14, 2020 09:51 AM2020-05-14T09:51:02+5:302020-05-14T12:03:26+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में 66 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Rajasthan Corona Update: 66 new cases were reported number of infected patients increased to around 4394 | Rajasthan Corona Update: 66 नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4400 के करीब पहुंची

Rajasthan Corona Update: 66 नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4400 के करीब पहुंची

Highlights66 नए मामलों के साथ राज्य में 4394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 122 लोगों की मौत हो चुकी है।2575 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि 1697 लोगों का उपचार चल रहा है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में 66 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां सुबह 9 बजे तक कोरोना से 1 मौत दर्ज की गई थी। नए मामलों के साथ राज्य में 4394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 122 लोगों की मौत हो चुकी है। 2575 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि 1697 लोगों का उपचार चल रहा है।

छह श्रेणियों की दुकाने खोलने के आदेश जारी किये

राजस्थान सरकार ने बुधवार को वाहन विक्रय केन्द्र और निर्माण सामग्री सहित छह श्रेणियों की दुकानों को खोलने की स्वीकृति संबंधी आदेश जारी किये। सरकार ने रेस्तरां/भोजनालय और मिठाई की दुकान (खरीदकर ले जाना या घर पर पहुंचाना), राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी ढाबे, हार्डवेयर की दुकान, निर्माण सामग्री की दुकान, एसी कूलर, टीवी/विद्युत संबंधी दुकान, इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकान/ सेवा और वाहन विक्रय शोरूम खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से जारी आदेश में सभी दुकानदारों, संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। दुकानदारों से सामाजिक दूरी का पालन कराने, मास्क लगाने, बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान नहीं बेचने, सैनेटाईजेशन की व्यवस्था करने को कहा गया है।

राजस्थान आने वाले प्रवासियों को पृथकवास में रहना होगा

राजस्थान में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को पृथकवास में रहना होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि प्रवासियों के राज्य में आने पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जायेंगे, उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में रखा जायेगा। अन्य प्रवासियों को आवश्यक रूप से 14 दिन तक घर में ही पृथकवास में रहना होगा। यदि गृह पृथकवास संभव नहीं है तो उनको जिला प्रशासन द्वारा स्थापित पृथक केन्द्रों में 14 दिन तक रखा जायेगा। इन सब की समय समय पर चिकित्सा दल द्वारा जांच की जायेगी।

Web Title: Rajasthan Corona Update: 66 new cases were reported number of infected patients increased to around 4394

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे