Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 122 नए मामले आए सामने, जानिए राजधानी जयपुर समेत क्या हैं पूरे प्रदेश हालात

By रामदीप मिश्रा | Published: May 19, 2020 10:13 AM2020-05-19T10:13:56+5:302020-05-19T10:14:40+5:30

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में अभी तक दो लाख, 43 हजार, 476 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। इनमें से दो लाख, 34 हजार, 165 सैंपल निगेटिव निकले हैं और 5629 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वही, 2271 सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है।

Rajasthan Corona Update: 122 new COVID 19 positive cases, 1 death reported today, total cases is 5629 | Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 122 नए मामले आए सामने, जानिए राजधानी जयपुर समेत क्या हैं पूरे प्रदेश हालात

राजस्थान लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में मंगलवार (19 मई) को कोरोना पॉजिटिव के 122 मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है।प्रदेश में कोविड-19 के कुल 5629 मामले सामने आ चुके हैं। 

जयपुरः कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देश को चौथी बार 31 मई तक लॉकडाउन करना पड़ा है। इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में मंगलवार (19 मई) को कोरोना पॉजिटिव के 122 मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल 5629 मामले सामने आ चुके हैं। 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के डूंगरपुर में 48, पाली में 29, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में पांच और प्रतापगढ़, झुंझुनूं और जयपुर में दो-दो मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर, अलवर, चूरू, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, सिरोही और टोंक में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

राजस्थान में कोरोना से 139 लोगों की हो चुकी मौत

आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में अभी तक दो लाख, 43 हजार, 476 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। इनमें से दो लाख, 34 हजार, 165 सैंपल निगेटिव निकले हैं और 5629 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वही, 2271 सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 139 पहुंच गई है। साथ ही साथ 3219 लोग ठी हो चुके हैं और इनमें से 61 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल राज्य में 2271 मामले सक्रीय हैं। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

विदेश से आने वालों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा

कोरोना वायरस का संक्रमण कम फैले इसके लिए राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि विदेश  से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड बिताना होगा, उसके बाद ही वे अपने घर जा सकेंगे। विदेशों में अटके छात्र, पर्यटक और अप्रवासी भारतीयों का आना प्रदेश में भी शुरू हो रहा है। राज्य में जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट को चिन्हित किया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस जगह उतरे वहीं इन्हें क्वारंटाइन किया जाए। इसके लिए आसपास की होटलों को चिन्हित कर लिया गया है। कोई भी व्यक्ति क्षमता के अनुसार होटल में 14 दिन क्वारंटाइन में रह सकता है। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का मेडिकल चैकअप किया जाएगा। वे क्वारंटाइन पीरियड बिताकर ही अपने घरों में जा सकते हैं। 

Web Title: Rajasthan Corona Update: 122 new COVID 19 positive cases, 1 death reported today, total cases is 5629

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे