कांग्रेस MLA ने शराब की दुकान खोलने के लिए CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- 'अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना खत्म होता है तो पीने वाले के गले से ही साफ हो जाएगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 1, 2020 07:54 AM2020-05-01T07:54:23+5:302020-05-01T07:54:23+5:30

राजस्थान में कोरोना से अबतक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 हजार 584 है। राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जयपुर जिला है।

Rajasthan: Congress MLA Bharat Singh Kundanpur bats for liquor shops, says it can kill virus | कांग्रेस MLA ने शराब की दुकान खोलने के लिए CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- 'अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना खत्म होता है तो पीने वाले के गले से ही साफ हो जाएगा'

Bharat Singh Kundanpur, Rajasthan Congress MLA (File Photo)

Highlightsपत्र में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने लिखा है कि शराब की दुकानें बंद होने से अवैध धंधे बढ़ रहे हैं। पत्र में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने अवैध शराब पीने से लोगों की मौत का भी हवाला दिया है।

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोत गहलोत से राज्य में शराब की दुकानें खोलने की मांग की है। अपने इस मांग को लेकर MLA भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र भी लिखा है। विधायक भरत सिंह कुंदनपुर का मानना है कि जब अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है तो उसके पीने वाले के गले से भी वायरस पूरी तरह साफ हो जाएगा। 

जानें पत्र में  विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने और क्या-क्या लिखा? 

पत्र में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने लिखा है, कोरोना लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद है। शराब बदनाम है। केंद्र सरकार इसकी ब्रिकी की छूट प्रदेश में कभी नहीं देगी। प्रदेश की सरकार भी इसके ब्रिकी का फैसला नहीं लेगी। आर्थिक घाटे से राज्य की कमर टूट रही है। वहीं शराब नहीं मिलने से इसका अवैध धंधा पनप रहा है। इसका धंधा करने वालों के लिए तो यह एक स्व-रोजगार योजना है। पैसा कमाने का सुनहरा अवसर भी है। बाजार में शराब की मांग भी है...इसलिए पीने वाले उसका स्वागत भी कर रहे हैं। 

पत्र के आखिर में उन्होंने लिखा है, जब कोविड-19 का वायरस हाथों को शराब से धोने से साफ हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस ही साफ होगा। हथकड शराब पीकर जान गंवाने से तो यह कहीं अच्छा है।  

राजस्थानकोरोना वायरस की स्थिति 

राजस्थान में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है। इस बीच 146 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2584 हो गई है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में दो और निंबाहेड़ा में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जयपुर में 67 वर्ष व 54 साल के दो व्यक्तियों की अलग अलग अस्पताल में मौत हो गई। निंबाहेड़ा का 43 साल का संक्रमित उदयपुर के एमबीजी अस्पताल में भर्ती था जहां उनकी मौत हो गई। 

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। अकेले जयपुर में 32 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं रात नौ बजे तक राज्य में 146 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 29, जोधपुर में 97, कोटा में पांच, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन तथा अलवर, बांसवाड़ा व टोंक में दो दो नये मामले भी शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है। 

Web Title: Rajasthan: Congress MLA Bharat Singh Kundanpur bats for liquor shops, says it can kill virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे