राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक

By भाषा | Published: February 3, 2019 08:29 AM2019-02-03T08:29:01+5:302019-02-03T08:29:01+5:30

मध्यम वर्ग को आखिरकार बजट से खुश होने का मौका मिला है, क्योंकि पांच लाख तक की सालाना आय को टैक्स से पूरी तरह छूट दी गई है, जो कि अधिकतम 12500 रु. होती है.

Rajasthan: Congress leaders meeting on preparations for Lok Sabha elections | राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों, उम्मीदवारों के चयन और रणनीति पर राज्य से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को यहां बैठक की जिसमें विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारने या नहीं उतारने, विधानसभा चुनाव के दौरान बागी हुए नेताओं को फिर से वापस लेने सहित कुछ मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है।

इस बीच यह भी फैसला हुआ है कि आगामी छह फरवरी को जयपुर में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।

दिल्ली में 15 जीआरजी (गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग) स्थित कांग्रेस वॉर रूम (रणनीति कक्ष) में शनिवार करीब ढाई घण्टे के करीब बैठक चली जिसमें प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सचिव तरुण कुमार और काजी निजामुद्दीन शामिल हुए।

राजस्थान में 14 फरवरी को सेवादल के महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने पर चर्चा हुई।

Web Title: Rajasthan: Congress leaders meeting on preparations for Lok Sabha elections