राजस्थान चुनाव: हार के बाद वसुंधरा राजे हुई भावुक, प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान छलका आंसू

By धीरज पाल | Published: December 11, 2018 08:58 PM2018-12-11T20:58:53+5:302018-12-11T20:58:53+5:30

Rajasthan CM Vasundhara Raje resigns in Jaipur rajasthan assembly election congress | राजस्थान चुनाव: हार के बाद वसुंधरा राजे हुई भावुक, प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान छलका आंसू

राजस्थान चुनाव: हार के बाद वसुंधरा राजे हुई भावुक, प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान छलका आंसू

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद वसुंधरा राजे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कांग्रेस की जीत की बधाई दी है। वसुधरा राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन में जाकर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वसुंधरा राजे भावुक हो गई और आंखों में से आंसू गिर गए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और कहा कि हम जनता के मुद्दे को उठाते रहेंगे।    


 राजस्‍थान में बीजेपी 73 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस 101 सीटों पर आगे जा रही है। जबकि अन्य के खाते में पहली बार 25 से ज्यादा सीटें दिखाई दे रहे हैं। राजस्‍थान में एक बार फिर कांग्रेस 100 के आंकड़े को पार कर गई है। बीजेपी 72 पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस 101 सीटों पर आगे चल रही है।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजों (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Results 2018) के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मंगलवार (11 दिसंबर) को राजस्‍थान में 199 सीटों (Rajasthan Assembly Seats) पर मतगणना की जाएगी। यहां कुल 200 सीटें हैं। लेकिन एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन होने के चलते वहां मतदान नहीं हुए थे। राजस्थान में लगभग 4.77 करोड़ मतदाताओं में से सात दिसंबर को 72.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.23 रहा था। यह पिछले चुनाव की तुलना में 2.59 प्रतिशत कम है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)  में 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Web Title: Rajasthan CM Vasundhara Raje resigns in Jaipur rajasthan assembly election congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे