राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसानों का कर्ज माफ किया, राहुल गांधी ने पूरा किया वादा

By भाषा | Published: December 19, 2018 09:23 PM2018-12-19T21:23:11+5:302018-12-19T21:25:02+5:30

मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाददाताओं को बताया कि इसके तहत किसानों का सहकारी बैंकों का सारा बकाया कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं वाणिज्यिक, राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों में कर्जमाफी की सीमा दो लाख रुपये रहेगी।

Rajasthan CM Ashok Gehlot waives farmer loan after Madhya pradesh and Chhattisgarh, Rahul Gandhi promises completed | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसानों का कर्ज माफ किया, राहुल गांधी ने पूरा किया वादा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसानों का कर्ज माफ किया, राहुल गांधी ने पूरा किया वादा

अपने सबसे बड़े चुनावी वादे को पूरा करते हुए राजस्थान की नवनिर्वाचित अशोक गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा बुधवार की रात की।

मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाददाताओं को बताया कि इसके तहत किसानों का सहकारी बैंकों का सारा बकाया कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं वाणिज्यिक, राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों में कर्जमाफी की सीमा दो लाख रुपये रहेगी।

उन्होंने कहा कि कर्ज की गणना के लिए 31 नवंबर 2018 की समयसीमा तय की गयी है। सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर करीब 18000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने इसी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया था कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद हम 10 दिनों के भीतर लोन माफ करेंगे। इससे पहले मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार 35000 करोड़ और छत्तीसगढ़ सरकार ने 6100 करोड़ का लोन माफ किया था। 

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व किए गए अपने लोन माफी के वादे को पूरा कर दिया है। इसी के साथ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी ललकारा है कि वो किसानों का कर्ज माफ करें, अन्यथा उन्हें चैन से नहीं बैठने दिया जायेगा। 

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot waives farmer loan after Madhya pradesh and Chhattisgarh, Rahul Gandhi promises completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे