मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, दलहन और तिलहन की खरीद 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत हो

By भाषा | Published: July 18, 2020 04:57 PM2020-07-18T16:57:33+5:302020-07-18T16:57:33+5:30

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया है। साथ ही वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया।

Rajasthan CM Ashok Gehlot pm modi letter central government increase MSP procurement of pulses and oilseeds from 25 to 50% | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, दलहन और तिलहन की खरीद 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत हो

भारत सरकार द्वारा निर्धारित कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत खरीद के लक्ष्य से 2.07 प्रतिशत कम हैं। (file photo)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी से उपजे संकट में राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।केन्द्र सरकार द्वारा दलहन व तिलहन खरीद के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा।26.85 लाख टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख टन के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि दलहन और तिलहन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत की जाए। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया है।

गहलोत ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से उपजे संकट में राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य खरीद योजना का पूरा लाभ दिलाकर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दलहन व तिलहन खरीद के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा।

पत्र में कहा गया है कि रबी सीजन 2020-21 में प्रथम अनुमान 26.85 लाख टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख टन के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था लेकिन केंद्र सरकार ने 6 लाख 15,750 टन के प्रस्ताव ही स्वीकृत किये जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत खरीद के लक्ष्य से 2.07 प्रतिशत कम हैं।

समर्थन मूल्य व बाजार भाव में लगभग एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल का अन्तर चल रहा है

गहलोत ने कहा है कि चने के समर्थन मूल्य व बाजार भाव में लगभग एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल का अन्तर चल रहा है। मौजूदा संकट से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के कारण समर्थन मूल्य पर चना विक्रय करने में किसानों का अधिक रुझान रहा है।

लेकिन निर्धारित 25 प्रतिशत के लक्ष्य से कम खरीद होने के कारण किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए हैं। इससे उनमें रोष व्याप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि किसानों के हित में वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप केन्द्र सरकार द्वारा पूरी खरीद की जाए और दलहन व तिलहन खरीद के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए।

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot pm modi letter central government increase MSP procurement of pulses and oilseeds from 25 to 50%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे