राजस्थान की गहलोत सरकार का ऐलान, छह हजार आदिवासी मेधावी छात्राओं को बांटेगी स्कूटी

By रामदीप मिश्रा | Published: January 19, 2020 08:36 AM2020-01-19T08:36:13+5:302020-01-19T08:36:13+5:30

सीएम गहलोत ने अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी। इस फैसले से अब अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को स्कूटी मिल सकेगी।

Rajasthan CM ashok gehlot approves 6000 scooters for tribal girls | राजस्थान की गहलोत सरकार का ऐलान, छह हजार आदिवासी मेधावी छात्राओं को बांटेगी स्कूटी

File Photo

राजस्थान की अशोक गहलोत प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विभाग (टीएडी) की ओर से टीएसपी एवं माड़ा क्षेत्र की मेधावी जनजाति बालिकाओं को 6000 स्कूटी बांटेगी। यह संख्या पहले चार हजार थी, जिसे बढ़ाकर छह हजार किया गया है। सीएम गहलोत ने देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या भी वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1000 से बढ़ाकर 1500 करने को भी स्वीकृति दी। 

सीएम गहलोत ने अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी। इस फैसले से अब अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को स्कूटी मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने इस योजना की बजट में घोषणा की थी। 

मुख्यमंत्री ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में अब जनजाति की मेधावी छात्राओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं  सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) सभी वर्गों की मेधावी छात्राओं को 'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना' के तहत स्कूटी योजना का लाभ मिलेगा। 

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना पहले की तरह ही अपने नाम से संचालित होगी, जबकि शेष स्कूटी योजनाएं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में समाहित हो जाएंगी। टीएडी विभाग द्वारा संचालित स्कूटी योजना में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को भी पूर्ववत स्कूटी मिलेगी। इससे मेधावी छात्राओं को 11वीं कक्षा में नियमित प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा। 

Web Title: Rajasthan CM ashok gehlot approves 6000 scooters for tribal girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे