राजस्‍थान: सीएम अशोक गहलोत का एलान- 1 जून से पहली 100 यूनिट की बिजली मिलेगी फ्री, पढ़ें पूरी घोषणा

By भाषा | Published: June 1, 2023 07:16 AM2023-06-01T07:16:35+5:302023-06-01T07:24:45+5:30

राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सीएम गहलोत ने यह एलान किया है कि ‘‘हर महीने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।’’

Rajasthan CM Ashok Gehlot announced First 100 units electricity will be free from June 1 | राजस्‍थान: सीएम अशोक गहलोत का एलान- 1 जून से पहली 100 यूनिट की बिजली मिलेगी फ्री, पढ़ें पूरी घोषणा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सीएम गहलोत ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने राज्य में 1 जून से पहली 100 यूनिट की बिजली फ्री में देने की बात कही है। सीएम गहलोत ने फ्यूल सरचार्ज पर जनता से फीडबैक के बाद यह फैसला लिया है।

जयपुर:  राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बुधवार को घोषणा की है। इसके साथ ही राज्‍य में 100 यूनिट प्रति माह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य ही रहेगा। गहलोत ने बुधवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

बिजली फ्री पर क्या बोले सीएम गहलोत

इस पर बोलते हुए गहलोत ने कहा है कि ‘‘हर महीने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।’’ उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य सरकार ने 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल पहले ही 'शून्य' कर रखा है। गहलोत के अनुसार, ‘‘उन्हें पहले की तरह कोई बिल नहीं देना होगा।’’ 

मध्यम वर्ग के लोगों पर दिया जोर

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘'खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली निशुल्क देने के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।’’ उन्‍होंने लिखा, ‘‘महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।’’ 

फ्यूल सरचार्ज पर जनता से फीडबैक के बाद लिया गया फैसला

गहलोत ने कहा कि इसके अनुसार, मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है। इससे पहले, गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि वह रात में प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि गहलोत ने 2023-24 के बजट में मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्‍ताओं को 100 यूनिट तक उपभोग करने पर बिजली निशुल्क करने की घोषणा की थी। यह योजना एक मई से प्रभावी होनी है। 
 

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot announced First 100 units electricity will be free from June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे