राजस्‍थानः लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की परख शुरू, 25 सीटों के लिए कांग्रेस में 100 दावेदार

By धीरेंद्र जैन | Published: February 7, 2019 05:19 AM2019-02-07T05:19:41+5:302019-02-07T05:19:41+5:30

कांग्रेस में सभी 25 सीटों पर 100 से अधिक दावेदार ताल ठोक रहे हैं। इससे पहले भी सीएमआर में सीटवार दावेदारों के नामों में चर्चा हो चुकी है। चुनाव समिति की बैठक के बाद चुनाव कमेटियों के गठन के साथ ही दावेदारों के नामों पर चर्चा आरंभ हो जाएगी। 

Rajasthan: Candidates for Lok Sabha elections examined, 100 candidates in Congress for 25 seats | राजस्‍थानः लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की परख शुरू, 25 सीटों के लिए कांग्रेस में 100 दावेदार

सांकेतिक तस्वीर

मिशन -25 यानि कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान के दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस मंथन मंे जुट गये हैं। 

लोकसभा चुनाव के दावेदारों के मापदंड व अन्य फीडबैक को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही है। बैठक मंे पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अवनिाश पांडे  के साथ सभी सदस्य मौजूद हैं। कांग्रेस में सभी 25 सीटों पर 100 से अधिक दावेदार ताल ठोक रहे हैं। इससे पहले भी सीएमआर में सीटवार दावेदारों के नामों में चर्चा हो चुकी है। चुनाव समिति की बैठक के बाद चुनाव कमेटियों के गठन के साथ ही दावेदारों के नामों पर चर्चा आरंभ हो जाएगी। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने एक फरवरी से ही रायशुमारी चल रही है। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, प्रभारी वी. सतीश और संगठन मंत्री सहित आला नेता जयपुर की शहरी एवं ग्रामीण सीट के दावेदारों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मैदान में प्रत्याशियों को उतारने के लिए एक दर्जन से अधिक दिग्गज नेता कलस्टरवार जिलों में रायशुमारी करने के साथ ही जिलाध्यक्षों से फीडबैक ले रहे हैं। अन्य जिलों के जैसे ही जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना दोपहर बाद से रायशुमारी बैंठकें ले रहे हैं, ये बैठकें तीन चरणों में होंगी।

खन्ना को लोकभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन के अतिरिक्त बूथ प्रबन्धन की जिम्मेदारी भी देखेंगे और भाजपा की जमीनी हालत का पता करेंगे। प्रथम चरण में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिध और पदाधिकारी मोजूद रहेंगे, दूसरी बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद होगा एवं तीसरी बैठक में प्रत्याशी चयन के लिए आला पदाधिकारियों से मंथन किया जाएगा।

Web Title: Rajasthan: Candidates for Lok Sabha elections examined, 100 candidates in Congress for 25 seats