राजस्थान उपचुनावः पार्टी के प्रचार के लिए PM मोदी नहीं आएंगे राजस्थान, मनमोहन सिंह आकर मांग सकते हैं वोट

By प्रदीप द्विवेदी | Published: October 4, 2019 05:44 PM2019-10-04T17:44:26+5:302019-10-04T17:44:26+5:30

राजस्थान उपचुनावः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र अब कुल 3 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.

Rajasthan by-election: PM Modi will not campaign and Manmohan Singh may campaign for party in rajasthan | राजस्थान उपचुनावः पार्टी के प्रचार के लिए PM मोदी नहीं आएंगे राजस्थान, मनमोहन सिंह आकर मांग सकते हैं वोट

File Photo

Highlightsराजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव-2019 के के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एक दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. उपचुनाव में प्रचार के लिए संभवतया पीएम नरेन्द्र मोदी नहीं आएंगे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आ सकते हैं.

राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव-2019 के के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एक दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. उपचुनाव में प्रचार के लिए संभवतया पीएम नरेन्द्र मोदी नहीं आएंगे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आ सकते हैं.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र अब कुल 3 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. दोनों विधानसभाओं के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा तथा मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी.

खींवसर से कांग्रेस से हरेन्द्र मिर्धा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायणराम बेनीवाल और निर्दलीय अंकुर शर्मा चुनाव लडेंगे, तो मंडावा से कांग्रेस की रीटा चैधरी, बीजेपी की सुशीला सिगरा, अंबेडगराइट पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गा प्रसाद मीणा, राष्ट्रीय स्वर्ण दल से बेनी प्रसाद कौशिक और अल्तिफ, गणेशकुमार जोशी, प्रताप सिंह ख्याली पीओ, सत्यवीर सिंह क्रिशनिया एवं सुभाष बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, तरूण कुमार, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व महासचिव मोहन प्रकाश, प्रदेश के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, चंद्रभान, हेमाराम चौधरी, रामेश्वर डूडी, डॉ. बीडी कल्ला, भंवरलाल मेघवाल, विश्वेंद्रसिंह, शांति धारीवाल, प्रमोद जैन, रघु शर्मा, रमेश मीणा, उदयलाल आंजना, हरीश चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद सिंह, टीकाराम जुली, लालचंद कटारिया, शाले मोहम्मद, अशोक चांदना, जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र चौधरी, परसराम मोरिदया, नरेंद्र बुढ़ानिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत, गोपल सिंह, रेहाना रियाज, राकेश पारीख और अभिमन्यु पुनिया शामिल हैं. याद रहे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.

बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है और इसमें शामिल नामों में से सिनेमा के सितारे सनी देओल की खास चर्चा है, क्योंकि मण्डावा और खींवसर, दोनों ही जाट बहुल क्षेत्र हैं. हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना नहीं है, लिहाजा सनी देओल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंतजार रहेगा.

इस सूची में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम प्रकाश माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, रामकुमार वर्मा, नरेंद्र खीचड़, सुमेधानंद सरस्वती, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी आदि के नाम शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि ये दोनों सीटें गैर-कांग्रेसियों के पास थी, लिहाजा जहां बीजेपी को इन्हें बचाना है, वहीं कांग्रेस को विधानसभा में संख्याबल बढ़ाने के लिए हांसिल करना है.

Web Title: Rajasthan by-election: PM Modi will not campaign and Manmohan Singh may campaign for party in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे