राजस्थान भाजपा प्रमुख ने अशोक गहलोत को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का नेता बताया

By भाषा | Published: February 17, 2020 07:53 AM2020-02-17T07:53:10+5:302020-02-17T07:53:10+5:30

पूनिया ने कहा, “यह सब संकेत देता है कि ऐसे प्रदर्शनों के पीछे पूरा नेटवर्क है। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के नेता हैं।”

Rajasthan BJP chief Satish Poonia calls Ashok Gehlot as leader of Tukde-Tukde Gang | राजस्थान भाजपा प्रमुख ने अशोक गहलोत को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का नेता बताया

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रविवार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का नेता बताया।पूनिया ने गहलोत पर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर “राज्य को अराजकता की ओर ले जाने की कोशिश’ का आरोप लगाया।

राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रविवार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का नेता बताया।

पूनिया ने गहलोत पर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर “राज्य को अराजकता की ओर ले जाने की कोशिश’ का आरोप लगाया।

उन्होंने यहां प्रेस वार्ता में कहा, “मुख्यमंत्री की भागीदारी ने समूचे राज्य में ऐसे प्रदर्शनों को बढ़ावा दिया है। इस तरह की खबरें हैं कि प्रदर्शनों को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से आर्थिक मदद मिल रही है और इस संगठन का संबंध सिमी से है।”

पूनिया ने कहा, “यह सब संकेत देता है कि ऐसे प्रदर्शनों के पीछे पूरा नेटवर्क है। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के नेता हैं।”

शहीद स्मारक पर शुक्रवार को सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ बेमियादी धरने को संबोधित करते हुए गहलोत ने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) में माता-पिता के जन्म स्थान की जानकारी मांगी जा रही है। पूनिया ने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक की तुलना शाहीन बाग से करने का मुख्यमंत्री का प्रयास शहीदों का ‘‘अपमान’’ है। 

Web Title: Rajasthan BJP chief Satish Poonia calls Ashok Gehlot as leader of Tukde-Tukde Gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे