BJP का आरोप, राहुल की रैली में भीड़ बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर, प्रदेशभर से छात्रों को जबरन लाया गया जयपुर

By रामदीप मिश्रा | Published: January 28, 2020 02:00 PM2020-01-28T14:00:39+5:302020-01-28T14:08:07+5:30

कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस शासित राज्यों में संगठन तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए हाल ही में समन्वय समितियां गठित की थीं। इस पहल के बाद राहुल गांधी ने पहली बार राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की है।

rajasthan bjp attacks on rahul gandhi jan akrosh rally jaipur, he says Yuva Virodhi Congress | BJP का आरोप, राहुल की रैली में भीड़ बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर, प्रदेशभर से छात्रों को जबरन लाया गया जयपुर

File Photo

Highlightsराहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर हैं।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी की रैली में शामिल होने वाले लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर हैं और उन्होंने यहां गहलोत सरकार के मंत्रियों से अनौपचारिक संवाद किया। साथ ही साथ वह 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी की रैली में शामिल होने वाले लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ट्वीट कर आरोप लगाए हैं कि यह 'युवा विरोधी कांग्रेस' है। उन्होंने लिखा, शर्मनाक, अजमेर के राजकीय महाविद्यालय सहित प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों के शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करके सरकार ने उन्हें राहुल गांधी जी की रैली में भाग लेने जयपुर बुलाया है व विद्यार्थियों को रैली में लाने की जिम्मेदारी उन्हें विशेष रूप से दी है।'


इधर, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राज ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'जयपुर में आयोजित कांग्रेस की ‘युवा आक्रोश रैली’ का विषय काफी हद तक ठीक ही है क्योंकि कांग्रेस सरकार पिछले एक साल में राजस्थान के युवाओं से किए अपने एक भी वादे पर खरी नहीं उतर पाई है, ऐसे में राज्य सरकार के खिलाफ युवाओं में आक्रोश चरम पर है।'     

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान के करीब 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन पिछले सवा साल में मात्र डेढ़ लाख युवाओं को ही भत्ता देने की बात कही गई। सरकार की इस अकर्मण्यता पर क्या राहुल गांधी आज सार्वजनिक मंच पर युवाओं से माफी मांगेंगे?'

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस शासित राज्यों में संगठन तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए हाल ही में समन्वय समितियां गठित की थीं। इस पहल के बाद राहुल गांधी ने पहली बार राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की है। इससे पहले राहुल गांधी विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

Web Title: rajasthan bjp attacks on rahul gandhi jan akrosh rally jaipur, he says Yuva Virodhi Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे