राजस्‍थान Exit Polls 2018: कांग्रेस को मिल सकता है पूर्ण बहुमत, बीजेपी का हो सकता है सूपड़ा साफ, जानिए सीटों पूरा आंकड़ा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 7, 2018 06:06 PM2018-12-07T18:06:02+5:302018-12-07T19:07:34+5:30

Rajasthan Assembly Election Exit Polls 2018: राजस्‍थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होते दिखाई दे रही है। हालांकि सभी एग्जिट पोल्स का पोल्स करें तो यह नतीजा सामने आता है कि राजस्‍थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परंपरा कायम रहेगी।

Rajasthan Assembly Election Exit Polls 2018 as per Chanakya survey, India Today, ABP : Congress leading BJP trailing | राजस्‍थान Exit Polls 2018: कांग्रेस को मिल सकता है पूर्ण बहुमत, बीजेपी का हो सकता है सूपड़ा साफ, जानिए सीटों पूरा आंकड़ा

Assembly Election Exit Polls 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए एग्जिट पोल आ गए हैं। शुक्रवार (7 दिसंबर) को पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के लिए आखिरी राजस्‍थान व तेलंगाना के मतदान पूरे होते ही सभी सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने नतीजे बताए हैं।

इनमें इस बार राजस्‍थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होते दिखाई दे रही है। हालांकि सभी एग्जिट पोल्स का पोल्स करें तो यह नतीजा सामने आता है कि राजस्‍थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परंपरा कायम रहेगी। इस बार सत्तासीन वसुंधरा राजे की कुर्सी बचती नहीं दिखाई दे रही हैं।

इसमें एक अहम भूमिका बीजेपी से बागी हुए हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी भी निभाएंगी। जानिए किस पोल में किस पार्टी दी कितनी सीटें-

इंडिया टुडे और एक्स‌िस माई इंडिया के सर्वे में वसुंधरा की कुर्सी गई

राजस्‍थान में सीएम वसुंधरा राजे की कुर्सी बचती दिखाई नहीं दे रह हैं। इंडिया टुडे और एक्स‌िस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को महज 55-72 सीटें मिलते दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस    को 119-141 सीटें मिल रही हैं। जबकि अन्य को 4-11 सीटें ही मिल रही हैं।

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने भी बीजेपी को हराया, कांग्रेस को बहुमत

टाइम्स नाऊ और सीएनएक्स के सर्वे में भी बीजेपी को हारता हुआ दिखाया जा रहा है। यहां बीजेपी को 85 और  कांग्रेस को 105 सीटें मिलती दिखाई दे रह हैं। जबकि अन्य के खाते में भी 9 सीटें जाती नजर आ रही हैं। इनमें 2 बीएसपी व अन्य में बंटी हुई हैं। राजस्‍थान में कुल 200 सीटें हैं जबकि चुनाव 199 पर हुए हैं। इस लिहाज से बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत होगी।

चैनलबीजेपीकांग्रेसअन्य
इंडिया टुडे+ एक्स‌िस माई इंडिया55-72119-1414-11
लोकनीति+सीएसडीएस   
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स851059
न्यूज नेशन911017
न्यूज 24751099
रिपब्लिक टीवी+जन की बात939115

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2013

राजस्‍थान में साल 2013 के चुनाव में 200 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं। तब बीजेपी विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे को चुना गया था। जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। 

English summary :
Exit polls for Rajasthan assembly elections 2018 has come by different news channels. Today Rajasthan went poll for the state assembly elections 2018. Different survey groups like Chanakya survey, India Today, ABP have released their Exit Polls. There is a tough fight between the BJP and Rahul Gandhi lead Congress. Rajasthan Vidhan Sabha Chunav results will be declared on 11th December 2018.


Web Title: Rajasthan Assembly Election Exit Polls 2018 as per Chanakya survey, India Today, ABP : Congress leading BJP trailing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे