राजस्थान चुनावः एग्जिट पोल के नतीजे देख चौंकी BJP, अब बागियों को मनाने की कवायद 

By धीरेंद्र जैन | Published: December 10, 2018 12:04 PM2018-12-10T12:04:24+5:302018-12-10T12:04:24+5:30

एग्जिट पोल के सर्वे के नतीजों में जिस तरह भाजपा और कांग्रेस की सीटें बताई जा रही है, उस हिसाब से पार्टी से बागी हुए नेताओं की बाड़ेबंदी शुरू हो सकती है।

rajasthan assembly election: bjp is approaching rebel leaders after watching exit polls results | राजस्थान चुनावः एग्जिट पोल के नतीजे देख चौंकी BJP, अब बागियों को मनाने की कवायद 

राजस्थान चुनावः एग्जिट पोल के नतीजे देख चौंकी BJP, अब बागियों को मनाने की कवायद 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और एग्जिट पोल के नतीजों से जो कयास लगाया जा रहे हैं उन्हें देखते हुए भाजपा के रणनीतिकार सक्रिय हो गए हैं। भाजपा सूत्रों की मानें तो दिल्ली से लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं पर रणनीतिकारों ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशियों पर नजरें टिका दी हैं।

एग्जिट पोल के सर्वे के नतीजों में जिस तरह भाजपा और कांग्रेस की सीटें बताई जा रही है, उस हिसाब से पार्टी से बागी हुए नेताओं की बाड़ेबंदी शुरू हो सकती है। भाजपा के दिग्गज नेता बाड़ेबंदी को लेकर सीधे तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन इतना जरूर कर रहे हैं कि अगर पार्टी को एक अच्छी स्थिति में सीटें मिलती हैं तो सरकार बनाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, विधानसभा चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत, भी मतगणना के बाद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार में मंत्री रहे सुरेन्द्र गोयल, राज्यमंत्री धनसिंह रावत समेत एक दर्जन नेताओं ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा। हालांकि भाजपा के बड़े नेताओं का कहना है कि जो पार्टी से बागी हुए हैं वे थोड़े समय के लिए नाराज हैं और उनको मनाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही पार्टी के नेताओं को विश्वास है कि कि वे मान जाएंगे।

Web Title: rajasthan assembly election: bjp is approaching rebel leaders after watching exit polls results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे