राजस्थान चुनावः मतदान कराने के लिए संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के ऐसे होंगे इंतजाम  

By रामदीप मिश्रा | Published: December 3, 2018 09:02 PM2018-12-03T21:02:17+5:302018-12-03T21:02:17+5:30

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि विधानसभावार सिक्योरिटी डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है, इसे बैठक में हुई चर्चा के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) के साथ इसे अंतिम रूप सभी आब्जर्वर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

rajasthan assembly election 2018ः security will be tightened on 4636 polling booths in jaipur | राजस्थान चुनावः मतदान कराने के लिए संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के ऐसे होंगे इंतजाम  

राजस्थान चुनावः मतदान कराने के लिए संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के ऐसे होंगे इंतजाम  

राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिए जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के 4 हजार 636 पोलिंग बूथों पर मतदान दिवस को सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए जाएंगे। समस्त विधानसभा क्षेत्रों के तहत चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और क्रिटिकल बूथों पर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता लगाया जाएगा, जिसमें पुलिस, होमगार्डस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल होंगे। 

यह जानकारी सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में जयपुर में विधानसभा चुनावों के लिए लगाए गए जनरल आब्जर्वर्स एवं पुलिस आब्जर्वर्स की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि विधानसभावार सिक्योरिटी डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है, इसे बैठक में हुई चर्चा के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) के साथ इसे अंतिम रूप सभी आब्जर्वर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जयपुर जिले के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पुलिस आब्जर्वर जी. अखेतो सेमा ने कहा कि किसी भी गड़बड़ी या घटना की सूचना मिलते ही न्यूनतम समय में त्वरित रेस्पांस हो। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भवानी निकेतन महाविद्यालय, जामिया मिलिया हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी और राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटक्निक कॉलेज पर मतदान दलों की रवानगी के दिन (6 दिसम्बर) इस बार काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई है ताकि मतदान दलों के कार्मिक सुविधाजनक तरीके से ईवीएम और मतदान सामग्री का कम समय में संकलन कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। 

उन्होंने कहा कि इस बार मतदान दल में लगे कार्मिकों के भत्तों (टीए-डीए) के ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टीज की रवानगी से पूर्व ही सभी कार्मिकों को भत्तों का उनके खातों में अग्रिम भुगतान कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से भी मतदान दलों को न्यूनतम समय में ईवीएम-वीवीपैट और मतदान सम्बंधी सामग्री का संकलन कर अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने में सुविधा मिलेगी। 

इसके अलावा मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम-वीवीपैट एवं अन्य सामान के संग्रहण के लिए भी मतगणना स्थलों राजस्थान एवं कॉमर्स कॉलेज पर अतिरिक्त काउंटर्स लगाए जा रहे है। 

Web Title: rajasthan assembly election 2018ः security will be tightened on 4636 polling booths in jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे